Kuldeepak Rajyog 2023: साल 2023 के खत्म होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं. ज्योतिष की मानें तो साल के आखिरी में कई महत्वपूर्ण ग्रह-गोचर का निर्माण भी होने वाला है. ये ग्रह-गोचर सभी राशियों के जीवन में बड़ा बदलाव लेकर आए हैं. इन्हीं में से एक गोचर का निर्माण महीने के आखिरी में होने जा रहा है. दरअसल साल 2023 के अंत में और साल 2024 की शुरुआत में गुरु के मार्गी होने से कुलदीपक राजयोग बना रहा है. ज्योतिष की मानें तो ऐसा संयोग लगभग 500 सालों बाद बनने वाला है. यूं तो गुरु के मार्गी होने से सभी राशि वाले जातकों पर इसका शुभ-अशुभ प्रभाव पड़ने वाला है. लेकिन ये 5 राशियां ऐसी हैं जिन्हें इस दौरान जमकर लाभ मिलने वाला है. ये राशियां इस दौरान मालामाल होने वाली हैं. आइए जानते हैं इन लकी राशियों के बारे में.
1. मेष राशि
गुरु के मार्गी होने से मेष राशि वाले जातकों को लाभ ही लाभ मिलने वाला है. इस राशि के जातक को जमकर धन लाभ होगा. मेष राशि वाले जातकों को भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. छात्रों के लिए समय शुभ है. कई दिनों से अटका हुआ कार्य आज पूरा हो जाएगा.
2. मिथुन राशि
मिथुन राशि वाले जातकों को इस राजयोग के दौरान काफी फायदा मिलने वाला है. कुलदीपक राजयोग मिथुन राशि वाले जातकों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है. नए काम शुरू करना चाहता है तो आपके लिए यह समय शुभ है. आय में वृद्धि होगी.
3. सिंह राशि
सिंह राशि वाले जातकों के लिए यह राजयोग काफी लाभदायक साबित होगा. नौकरी खोज रहे लोगों को नई नौकरी मिलने की संभावना है. कार्यस्थल पर आपके काम की तारीफ होगी. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. सेहत बेहतर रहेगा.
4. कुंभ राशि
गुरु के मार्गी होने की वजह कुंभ राशि वाले जातकों के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा. परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा. सेहत बेहतर रहेगा. आर्थिक लाभ मिलेगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. आय के नए साधन बनेंगे. यात्रा पर जाने का योग बन रहा है.
5. मीन राशि
गुरु के मार्गी के होने से मीन राशि वाले जातकों को लाभ ही लाभ मिलेगा. इस दौरान इन्हें सफलता मिलेगी. कार्यस्थल पर आपके काम की तारीफ होगी. समाज में मान-सम्मान मिलेगा. धन लाभ होगा.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)
ये भी पढ़ें -
Source : News Nation Bureau