Kundali Shukra Upay 2023 : ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को भौतिक सुख-सुविधाओं का कारक माना जाता है. वहीं जिस भी जातक की कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत होती है, तो उसे भौतिक सुख-सुविधाओं के साथ सौंदर्य की भी प्राप्ति होती है. शुक्र को धन और ऐश्वर्य का कारक माना जाता है. वहीं अगर जिस भी जातक की कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति कमजोर होती है, तो उसे कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि जिस भी जातक की कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति कमजोर होती है, तो कौन से उपाय करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है.
ये भी पढ़ें - Budh Asta 2023 : 19 जून को बुध के अस्त होने से 3 राशि वाले हो जाएं सावधान, होगी धन हानि
अगर कुंडली में शुक्र की स्थिति है कमजोर, तो होती है ये समस्याएं
1. शुक्र के कमजोर होने से व्यक्ति के जीवन में भौतिक सुख की कमी आने लग जाती है.
2. व्यक्ति सुख-सुविधा का लाभ नहीं उठा पाता है.
3. अचानक अनावश्यक धन खर्च होने लग जाते हैं.
4. प्रेम और भावना के मामले में व्यक्ति हमेशा परेशान रहता है.
5. व्यक्ति के व्यक्तित्व में आकर्षण खत्म होने लग जाता है.
शुक्र की स्थिति कमजोर होने पर करें ये उपाय
1. अगर शुक्र की स्थिति पुरुष की कुंडली में कमजोर है, तो उसे ओपल धारण करना चाहिए. अगर महिला हैं, तो हीरा धारण करना चाहिए.
2. स्फटीक का माला पहनना लाभकारी होता है.
3. शुक्रवार के दिन शिव जी को सफेद फूल चढ़ाएं.
4. इस दिन गुलाबी और सफेद वस्त्र पहनें.
5. हल्की इत्र का इस्तेमाल करें.
6. शुक्रवार के दिन इस मंत्र का जाप करें - "ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः"
श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम:
7. शुक्रवार के दिन सफेद मिठाई का दान करें.
8. पीले रंग का अधिक से अधिक प्रयोग करें.
9. सुख-समृद्धि के लिए करें इस मंत्र का जाप
या रक्ताम्बुजवासिनी विलासिनी चण्डांशु तेजस्विनी।
या रक्ता रुधिराम्बरा हरिसखी या श्री मनोल्हादिनी॥
या रत्नाकरमन्थनात्प्रगटिता विष्णोस्वया गेहिनी।
सा मां पातु मनोरमा भगवती लक्ष्मीश्च पद्मावती ॥