Labh Pancham 2024: लाभ पंचमी की तिथि आज 6 नवंबर को रात 12 बजकर 16 मिनट से शुरू हो चुकी है जो देर रात 7 नवंबर 2024 को 12 बजकर 14 मिनट तक रहेगी. इस बीच कई शुभ संयोग का निर्माण होगा. हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार लाभ पंचमी के दिन से ही दीवाली महापर्व का समापन माना जाता है. आज के दिन कुछ विशेष उपाय आपको व्यापार में अपार तरक्की दिला सकते हैं. अगर आप जीवन में सफलता चाहते हैं, नौकरी करते हैं या व्यापारी हैं तो ये उपाय आपको लाभ पंचमी के दिन जरूर करने चाहिए. ज्योतिष के अनुसार किसी विशेष दिन पर अगर कोई खास उपाय किया जाए तो उसके परिणाम व्यक्ति के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं.
अपार धन प्राप्ति के उपाय
आर्थिक समृद्धि के लिए
आप व्यापारी है या अपने कामकाज का हिसाब किसी किताब या डायरी में रखते हैं तो आपको आज के लिए एक नया बही खाता बनाना चाहिए. लाभ पंचमी के दिन अबूझ मुहूर्त होता है इसलिए आप इसे दिन में कभी भी ये उपाय कर सकते हैं. उस बही खाते के बायीं ओर शुभ, दायीं ओर लाभ लिखें और फिर उसको खोलकर प्रथम पृष्ठ के बीच में एक स्वस्तिक बनाकर नये खाता-बही का उद्घाटन करें. मान्यता है इससे आर्थिक समृद्धि बनी रहती है.
सौभाग्य बढ़ाने के लिए
हिंदू पंचांग के अनुसार, लाभ पंचमी के दिन अबूझ मुहूर्त रहता है, जिसका अर्थ ये है कि इस दिन बिना मुहूर्त देखे आप किसी भी तरह का कोई भी मांगलिक कार्य कर सकते हैं. मान्यता है कि लाभ पंचमी पर चांदी या पीतल का कछुआ घर लाने से धन में वृद्धि होती है और सौभाग्य बढ़ता है.
कारोबार में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए
लाभ पंचमी को सौभाग्य पंचमी भी कहा जाता है. अगर आपके कारोबार में अड़चने आ रही हैं तो आप आज मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं और फिर इसे 7 कन्याओं में बांट दें. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इससे कारोबार में आ रही अड़चनें दूर होती है. लक्ष्मी जी का आशीर्वाद मिलता है.
अपार धन लाभ के लिए
अगर आप चाहते हैं कि धन का आगमन बढ़ता ही जाए तो आप लाभ पंचमी के दिन पूजा के दौरान जिन फूलों का इस्तेमाल करते हैं उनमें से देवी लक्ष्मी को अर्पित एक फूल हाथ जोड़कर मंदिर से उठा लें और फिर इसे अपनी धन की जगह पर रख दें. इसके अलावा पूजा में लाल कपड़े पर हल्दी रखें जिसे पूजा के बाद गांठ बांधकर आप तिजोरी में रख दें. मनी का फ्लो कभी कम नहीं होगा. बरकत होती ही रहेगी.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)