Advertisment

Dhanteras 2024: लक्ष्मी नारायण योग धनतेरस पर बनने वाला है, इन राशियों की चमकेगी किस्मत

Lakshmi Narayan Yog: ये दिवाली खुशियों वाली होने वाली है. कुछ राशियों के लिए अपार सफलता और धनलाभ के योग धनतेरस पर बन रहे हैं. तो किन्हें और कैसे मिलेगा लाभ आइए जानते हैं.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
Lakshmi Narayan Yog is going to be formed on Dhanteras 2024

Lakshmi Narayan Yog

Advertisment

Dhanteras 2024: धनतेरस को धनत्रयोदशी भी कहा जाता है. इस दिन धंवंतरि जयंती भी मनायी जाती है जिसे भारत में राष्ट्रीय आर्युवेद दिवस कहतेहैं. हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल धनतेरस की तिथि 29 अक्टूबर को पड़ रही है. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर इस बार ऐसे शुभ योग का निर्माण होने जा रहा है जो कुछ राशि के जातकों के लिए  बेहद फलदायी साबित होगा. धनतेरस पर बन रहे लक्ष्मी नारायण योग को हिंदू धर्म में बेहद शुभ माना जाता है. इस योग का निर्माण कैसे होगा आइए जानते हैं. 

धनतेरस पर बन रहा है लक्ष्मी नारायण योग 

शुक्र ग्रह इस समय वृ्श्चिक राशि में विराजमान हैं. 29 अक्टूबर को धनतेरस के दिन वृश्चिक राशि में बुध भी प्रवेश कर जाएंगे. ग्रहों की इस युति से लक्ष्मी नारायण योग (Lakshmi Narayan Yog) का निर्माण होगा. बुध का ये गोचर किन राशियों को धनवान बनाने वाला है आइए ये 
भी जान लेते हैं. 

वृषभ राशि 

आपके लिए अच्छे दिन अब दीवाली से शुरु हो रहे हैं. हालांकि ये कुछ समय के लिए ही होंगे लेकिन आप इसका ठीक से फायदा उठा पाए तो आपको लंबे समय तक इससे लाभ मिलेगा. लक्ष्मी नारायण योग बनते ही आपकी कमाई के नए रास्ते बनने लगेंगे. अचानक धनलाभ हो सकता है लेकिन इसकी संभावना आपकी कुंडली के अन्य ग्रहों को देखकर ठीक से बतायी जा सकेगी. प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी. घर परिवार में पहले से और अधिक शांति आएगी और आपके काम अपने आप बनने शुरु हो जाएंगे. 

मिथुन राशि 

मिथु राशि के जातकों को धनतेरस (Dhanteras 2024) पर बन रहे लक्ष्मी नारायण योग से बहुत लाभ होगा. खासकर व्यापारियों और शेयर मार्केट में जो लोग इंवेस्ट करते हैं वो इस दौरान अधिक मुनाफा कमा पाएंगे. करियर में सफलता का नया परचंम  लहराने का समय है और नौकरी में बदलाव चाहते हैं तो ये समय भी आपके लिए उत्तम रहेगा. 

कर्क राशि 

धनतेरस पर बन रहे इस शुभ योग से समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. धन लाभ होगा और आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होने लगेगी. लक्ष्मी माता की कृपा सदैव बनाए रखने के लिए आप इस दिन किसी को भी गलती से भी उधार न दें भले ही वो थोड़े पैसे ही क्यों न हों. 

तो आप इस साल धूमधाम से त्योहार मनाएं. घर में पूजा करें. धनतेरस (Dhanteras 2024) के दिन जमकर खरीदारी करें और अपने घर में मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए तैयार हो जाएं. 

यह भी पढ़ें: Diwali 2024: ये है दिवाली के दिन स्थिर लग्न में पूजा का शुभ मुहूर्त, जानें 31 अक्टूबर या 1 नवंबर, कब मनाएं दीपावली

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Diwali 2024 Lakshmi Narayan Yog 2024 Dhanteras 2024
Advertisment
Advertisment