Advertisment

Surya Dev Mantra: इन 7 शक्तिशाली मंत्रों से मिलेगा सूर्यदेव का आशीर्वाद, अवश्य पढ़ें

Surya Dev Mantra: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अगर रविवार को सूर्यदेव की पूजा करने के साथ ही सूर्य देव को समर्पित कुछ शक्तिशाली मंत्रों का जाप किया जाए तो इससे आपको लाभ ही लाभ मिलेगा.

author-image
Sushma Pandey
New Update
Surya Dev Mantra

Surya Dev Mantra( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Surya Dev Mantra: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य देव को अत्यंत महत्व बताया गया है. हिंदू धर्म में रविवार का दिन सूर्यदेव को समर्पित होता है. कहा जाता है कि रविवार के दिन विधि-विधान के साथ सूर्यदेव की पूजा करने से काफी लाभ मिलता है. यूं तो सूर्य देव केवल जल चढ़ाने से भी प्रसन्न हो जाते हैं. लेकिन अगर उन्हें नियमित रूप से जल चढ़ाने के साथ ही कुछ उपाय किया जाए तो जातक को मान-सम्मान में वृद्धि, नौकरी में सफलता मिलने के साथ ही तरक्की के द्वार खुल जाते हैं. इसके अलावा आपको सूर्य देव की इन  शक्तिशाली मंत्रों का भी जाप जरूर करना चाहिए. आइए जानते हैं कौन से हैं वो मंत्र जिनका जाप करना लाभकारी माना जाता है. साथ ही जानें रविवार के दिन क्या करना शुभ माना जाता है. 

रविवार के दिन जरूर करें ये उपाय - 

1. अगर संभव हो तो रविवार के दिन व्रत का संकल्प करें और सूर्यदेव की पूजा करें. 

2. रविवार के दिन केसरिया रंग के वस्त्र पहनकर सूर्य देव की पूजा करना शुभ माना जाता है. 

3. ज्योतिष के अनुसार, रविवार के दिन गुड़, लाल पुष्प, तांबा, गेहूं जैसी चीजें दान करना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसा करने से दान करने वाले लोगों पर सूर्यदेव कृपा बरसाते हैं. 

4. ज्योतिष के अनुसार, रविवार के दिन एक मुखी रुद्राक्ष धारण करें. इससे जीवन में खुशियां ही खुशियां ही आएंगी. 

5. अगर किसी जातक के कुंडली में सूर्य कमजोर है तो इसे छुटकारा पाने के लिए जातक को माणिक्य रत्न धारण करना चाहिए. 

सूर्यदेव के इन शक्तिशाली मंत्रों का करें जाप

ॐ घृ‍णिं सूर्य्य: आदित्य:
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा.
ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:
ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः
ॐ सूर्याय नम:
ॐ घृणि सूर्याय नम: 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।) 

ये भी पढ़ें -

Vastu Tips for House: घर बनाते वक्त कभी भी मत करना ऐसी गलती, वरना कर्ज में डूब जाएंगे आप!

Surya Dev Puja Vidhi: सूर्य देव को जल चढ़ाने का सही तरीका क्या है? इस दौरान जरूर पढ़ें ये मंत्र

Vastu Tips: घर के इस कोने में लगा लें इस रंग की लाइट, रातों-रात चमक जाएगा आपका भाग्य!

Source : News Nation Bureau

Religion News in Hindi Religion News astro tips Surya Dev Mantra Astrology News in Hindi Surya Dev lord surya dev surya dev ki puja surya dev puja vidhi
Advertisment
Advertisment