Lucky Astrology Teeth: किसी भी बच्चे के जन्म के साथ ही उसकी कुंडली तय हो जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं जन्म के नक्षत्रों का सीधा असर आपके दांतों पर पड़ता है और ये दांत हमारी पर्सनेलिटी पर बहुत असर डालते हैं. ज्योतिष में इसे बहुत अच्छे से समझाया गया है. हमारे शरीर की बनावट देखकर समुद्र शास्त्र के ज्ञाता हमारे जीवन से जुड़ी तमाम बातें बता सकते हैं. आपके जन्म के नक्षत्रों के अनुसार आपके शरीर के विभिन्न अंगों की बनावट होती है. भाग्यशाली सब होना चाहते हैं लेकिन दांतों से कैसे भाग्यशाली बन सकते हैं आप आइए जानते हैं.
कौन से दांत होते हैं भाग्यशाली ?
1) जिनके ऊपर के दांत थोड़े बड़े ड़े होते हैं वो भागयशाली होते हैं
2) ऊपर वाले दांतों के साथ नीचे वाले दांत भी बड़े हो तो ज्ञानी होंगे लेकिन जीवन संघर्षमय रहेगा.
3) छोटे-छोटे दांत एक सीधी कतार में हों तो चंचल स्वाभाव होता है. बुध मजबूत होने से बुद्धि बहुत तेज होती है.
4) ऊपर के दांत असामान्य रूप से बड़े हों तो मंगल बहुत मजबूत बू होता है और व्यक्ति उच्च पद पर पहुंचता है.
5) दांत बड़े हों और उनमें गैप हो तो ऐसे व्यक्ति के जीवन में 42 साल की उम्र तक संघर्ष होता है और ऐसे व्यक्ति को गुस्सा भी बहुत आता है.
6) अगर किसी के नीचे की दाढ़ जल्दी गिर जाए और शरीर भारी हो तो भाग्योदय 36 साल की उम्र में होता है.
7) दांत पर दांत चढ़ जाये तो शुक्र मजबूत होता है. यश, वैभव, मान-सम्मान मिलता है. चेहरे और बोलचाल में सौम्यता आती है.
8) कोई दांत छोटा और कोई दांत बड़ा हों तो व्यक्ति का मोराल बहुत हाई होता है. वो जल्दी कोई गलत काम नहीं करता.
09) ऊपर के बीच के दो दांत बड़े हों तो जीवन बहुत कठिनाइयों से भरा होता है. ऐसे लोगों को अपना गुरु ग्रह मजबूत करना चाहिए.
10) सामने के दांत इतने बड़े हों कि वो होठों से भी आगे आ जाएं तो बुद्धिहीन होता है. ऐसे में बुध ग्रह को मजबूत करें.
11) Jaw Line समान हो, न ज्यादा उभरी हो न ज्यादा अंदर हो तो व्यक्ति भाग्यशाली होता है. अपनी बात को स्पष्ट रूप से किसी के सामने नहीं रख पायेगा और कभी कभी कांफिडेंस में भी कमी होगी.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)
Source : News Nation Bureau