इस दिन लगने जा रहा साल 2020 का पहला चंद्रग्रहण, जानें क्या करें और क्या नहीं

साल 2020 का सबसे पहला चंद्रग्रहण 10 जनवरी को लगने वाला है, जो रात 10 बजकर 37 मिनट से शुरू होकर रात के 2 बजकर 45 मिनट पर जाकर खत्म होगा.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
इस दिन लगने जा रहा साल 2020 का पहला चंद्रग्रहण, जानें क्या करें और क्या नहीं

Chandra grahan 2020( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

Advertisment

साल 2020 का सबसे पहला चंद्रग्रहण 10 जनवरी को लगने वाला है, जो रात 10 बजकर 37 मिनट से शुरू होकर रात के 2 बजकर 45 मिनट पर जाकर खत्म होगा. यानि कि चंद्रग्रहण करीब 4 घंटे से अधिक देर तक रहेगा. इस चंद्रग्रहण को भारत के अलावा अफ्रिका, यूरोप, एशिया और आस्ट्रेलिया महाद्वीपों में भी देखा जाएगा. मालूम हो कि चंद्रग्रहण का सूतक 12 घंटे पहले ही लग जाता है, यानि कि 10 जनवरी की सुबह 10 बजे से सूतक रहेगा इस दौरान मंदिरों के कपाट बंद रहते हैं.

और पढ़ें: Putrada Ekadashi 2020: संतान प्राप्ति के लिए करें पुत्रदा एकादशी, जानें तिथि और पूजा-विधि

वहीं बता दें कि इस साल के बाकी चंद्रग्रहण 5 जून, 5 जुलाई और 30 नवंबर को पड़ेंगे. साथ ही इस बार के चंद्र ग्रहण के दौरान चंद्रमा मिथुन राशि में होगा. ज्योतिष के मुताबिक, जिस राशि पर ग्रहण लगता है उन राशि के लोगों पर इसका सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता है. इस चंद्र ग्रहण में मिथुन राशि को लोगों को विशेष ध्यान देने की जरूरत होगी.

चंद्रग्रहण के समय बरतें ये सावधानी-

  • ग्रहण के दौरान अन्न जल ग्रहण नहीं करना चाहिए.
  • चंद्र ग्रहण के दौरान स्नान नहीं करना चाहिए. ग्रहण खत्म होने के बाद या इससे पहले स्नान कर लें.
  • ग्रहण को कभी भी खुली आंख से नहीं देखना चाहिए. इसका आंखों पर बुरा असर पड़ता है.
  • ग्रहण के समय मंत्रों का जाप करें.

चंद्रग्रहण के समय अपनाएं ये उपाय-

  • यदि घर में कोई लंबे समय से बीमारी है तो ग्रहण के बाद घी और खीर से हवन आदि करने से से लाभ होता है.
  • चंद्रमा कमजोर स्थिति में है तो 'ऊं चंद्राय नम:' मंत्र का जाप करने से लाभ मिलेगा.
  • ग्रहण के दौरान प्राणायाम और व्यायाम करना चाहिए, सोच को सकारात्मक रखना चाहिए.
  • चंद्रग्रहण समाप्त होने के बाद घर में शुद्धता के लिए गंगाजल का छिड़काव करना चाहिए.
  • स्नान के बाद भगवान की मूर्तियों को स्नान करा कर उनकी पूजा करें.
  • जरूरतमंद व्यक्ति और ब्राह्मणों को अनाज का दान करना चाहिए.

Source : News Nation Bureau

moon lunar eclipse chandra grahan earth Lunar Eclipse 2020 Chandra Grahan 2020 Celestial event
Advertisment
Advertisment
Advertisment