Maa Lakshmi Upay: माता लक्ष्मी की कृपा एक बार किसी पर हो जाए तो सब मंगल ही मंगल होता है. लेकिन ऐसा ना हो तो जीवन में कई तरह के संकट आ जाते हैं. घर में पैसों की कमी हो जाती है, घर आते ही सिर भारी होने लगता है या हमेशा चिड़चिड़ापन बना रहता है. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के कुछ चमत्कारी उपाय बताए गए हैं. अगर आप परेशान हैं और लाख कोशिशों के बाद भी घर की शांति भंग हो रही है, घर में सुख समृद्धि नहीं है और तरक्की के सारे मार्ग बंद हो गए हैं तो आप ये उपाय करके देखें.
क्या घर में पैसे की कमी है
किसी भी कारण से अगर घर में पैसों की कमी आ जाए तो इसका असर घर की शांति पर पड़ता है. अगर आपके घर में पैसों की इतनी तंगी आ गयी है जो दूर होने का नाम नहीं ले रही तो आप माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने वाला ये उपाय करें. सूरज ढलने के बाद मेन गेट के दाएं और बाएं तरफ गाय के घी का दीपक जलाएं. इससे घर में पॉज़िटिविटी आएगी और मान्यता है कि इस उपाय से घर में देवी लक्ष्मी प्रवेश करती हैं. जिससे घर का आर्थिक संकट दूर होता है.
क्या घर में आते ही सिर भारी हो जाता है
कुछ समझ नहीं आ रहा लेकिन जैसे ही आप घर में आते हैं आपका सिर भारी होने लगता है, सोचने की शक्ति चली जाती है. तो इसका मतलब है कि आपके घर में नेगेटिविटी है. घर की चारों दिशाओं से नेगेटिविटी और अंधकार का नाश करने के लिए छत पर तिल के तेल का दीपक जलाएं. ऐसा करने से आपके घर में हल्कापन आने लगेगा और आपको घर आने के बाद शांति महसूस होगी.
क्या आपका स्वभाव चिड़चिड़ा होता जा रहा है
क्या घर में जाते ही चिड़चिड़ाहट होने लगती है. मन नहीं लगता और आपका स्वभाव भी अब धीरे-धीरे चिड़चिड़ा होता जा रहा है तो आप हर पूर्णिमा पर सुबह के समय घर के मुख्य दरवाजे पर आम के ताजे पत्तों से बनाया हुआ तोरण जरुर बांधें, इससे घर में शुभता का वातावरण बनता है.
क्या करियर की तरक्की रुक गई है ?
आप अपने घर की उतर दिशा देखिये वहां पर एक नीले रंग की पानी की बोतल (water bottle) में एक पौधा लगाएं. अब ये जोन बुध ग्रह का होता है तो पौधा money plant ले सकते है. इस वास्तु उपाय से आपके पास नए अवसर आने लगेंगे और काम में तरक्की भी मिलेगी.
क्या कुंडली में राहु-केतु परेशान कर रहे हैं
शनि और राहु-केतु को प्रसन्न करने के लिए घर के पास जो पीपल का पेड़ हो वहां शुक्रवार और रविवार को छोड़कर रोज दीप दान करें. मतलब दीप जलाएं.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)
Source : News Nation Bureau