शिव भक्तों के लिए शिवरात्रि का पर्व काफी महत्वपूर्ण होता. हिंदुओं के प्रमुख त्योहरों में से एक ये पर्व आज यानी 21 फरवरी देशभर में धूम धाम से मनाया जा रहा. सभी मंदिरों भक्तों का ताता लगा हुआ है. कहते हैं कि बाबा भोले सबकी सुनते हैं और सबकी मनोकामना पूरी करते हैं. भगवान शिव 56 प्रकार के भोग से नहीं बल्कि बेलपत्र, धतूरा, बेर और भांग से ही मान जाते हैं. सच्चे मन से जो भी भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं उनकी मनोकामना पूरी हो जाती है. इस खास मौके पर हम आपके लिए लेकर बताएं वो खास मंत्र जिनका जाप करने से आप भगवान शिव की विशेष कृपा पा सकते हैं-
महा शिवरात्रि पर इन मंत्रों का करें जाप
- ॐ नम: शिवाय
- ॐ नमो: भगवते रुद्राय
- ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो
- ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
लघु महामृत्युंजय मंत्र-
ॐ जूं सः
महाशिवरात्रि के दिन करें ये काम
-महाशिवरात्रि के दिन सबसे पहले सुबह उठकर घर की साफ सफाई करें.
-फिर स्नान करके साफ सुथरे कपड़े पहने.
-अगर आप सक्षम है तो व्रत करें या फिर मन ही मन महादेव की आराधना करें और शुद्ध भोजन करें.
-स्नान आदि करने के बाद मंदिर जाए या फिर घर में स्थापित शिवलिंग पर जल और दूध अर्पण करें.
-अगर आप व्रत पर हैं तो सिर्फ दूध और केले का सेवन करें. मौसमी फल भी खा सकते हैं.
-मन ही आप भगवान भोले की आराधना करें. सुबह और शाम भोले की आरती करें.
Source : News Nation Bureau