Advertisment

Mahalaxmi Vrat 2023: महालक्ष्मी व्रत का समापन कब? इस दिन यूं करें पूजा, चमक उठेगी किस्मत

Mahalaxmi Vrat 2023: भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से महालक्ष्मी व्रत की शुरुआत होती है और आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को इसका समापन होता है. आइए जानते हैं महालक्ष्मी व्रत समापन विधि के बारे में.

author-image
Sushma Pandey
एडिट
New Update
Mahalaxmi Vrat 2023

Mahalaxmi Vrat 2023( Photo Credit : NEWS NATION)

Advertisment

Mahalaxmi Vrat 2023: हिंदू धर्म में महालक्ष्मी व्रत का बहुत महत्व है.  महालक्ष्मी को समृद्धि, सौभाग्य और धन की देवी माना जाता है. यह व्रत पूरे सोलह दिनों तक किया जाता है. पंचांग के अनुसार, भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से महालक्ष्मी व्रत की शुरुआत होती है और आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को इसका समापन होता है. कहा जाता है कि जो भी जातक विधि-विधान के साथ महालक्ष्मी व्रत का समापन करता है उसके घर में सुख-शांति बनी रहती है और मां लक्ष्मी की पूरे साल जमकर कृपा बरसती हैं. इस साल महालक्ष्मी व्रत की शुरुआत 22 सितंबर से शुरू हुई थी जिसका समापन 6 अक्टूबर को हो रहा है. बता दें कि यह व्रत 16 दिनों तक रखा जाता है. तो चलिए जानते हैं महालक्ष्मी व्रत समापन विधि के बारे में.

महालक्ष्मी व्रत पूजन सामग्री   (Mahalaxmi Vrat 2023 Puja Samagri)

फूल, फल, धूप, दूब, इत्र, चंदन, गुलाल, रोली, मोली, अक्षत, इलाइची, सुपारी, 16 श्रृंगार के समान,  16 मिट्टी के दिए, 16 लौंग, 16 इलायची, नए वस्त्र, पंचामृत, सफेद बर्फी आदि. 

महालक्ष्मी व्रत पूजा विधि ( Mahalaxmi Vrat Puja Vidhi 2023) 

इस दिन सबसे पहले सुबह उछकर स्नान आदि कर लें. मंदिर की साफ-सफाई करने के बाद एक चौकी लें और उसपर लाल कपड़ा बिछा लें और इसपर मां लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित करें. 
अब माता को माला अर्पित करें, सिंदूर लगाएं. इसके बाद चंदन, अबीर, गुलाल, दूर्वा, लाल सूत, सुपारी, नारियल अर्पित करें और फिर  धूप-दीप जलाएं. आखिरी में भोग लगाएं और मां लक्ष्मी की कथा और फिर आरती पढ़कर पूजा समाप्त करें. 

महालक्ष्मी व्रत के दिन इन उपायों को करना न भूलें

  1. महालक्ष्मी व्रत के दिन मां लक्ष्मी की विधि-विधान के साथ पुजा करने के बाद इस मंत्र का जाप करें. मंत्र है - 'ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः' मंत्र जाप करते हुए एक कच्चे सूत में 16 गांठ लगाकर हर गांठ पर कुमकुम और अक्षत लगाएं. उसके बाद इसे मां लक्ष्मी को चढ़ा दें और फिर अपने  दाहिने हाथ में पहन लें. ऐसा करने से आपको कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा. 
  2. महालक्ष्मी व्रत के दिन हाथ में 16 चावल के दाने रखकर कथा सुनें. जब कथा समाप्त हो जाए तो शाम के समय इस चावल को जल में डालकर चंद्रमा को अर्घ्य दें. ऐसा करने से कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी.  
  3. पीली कौड़ी माता लक्ष्मी को अत्यंत प्रिय हैं. ऐसे में पीली कौड़ी लेकर इसे लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से आपकी तिजोरी कभी खाली नहीं होगी. 

Disclaimer: Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)

ये भी पढ़ें - 

Mahalaxmi Vrat 2023: महालक्ष्मी व्रत शुरू, इस विधि से करें मां लक्ष्मी की पूजा, जानें मंत्र और महत्व

Vastu Tips: क्या मनी प्लांट का पौधा किसी को गिफ्ट में दे सकते हैं? जानिए क्या कहता है वास्तु शास्त्र

Source : News Nation Bureau

Religion News in Hindi Religion News Mahalaxmi vrat mahalaxmi vrat 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment