शिरडी में हर साल करोड़ों की तादाद में श्रद्धालु साई बाबा के दर्शन करने आते है. ऐसे में श्रद्धालु बाबा के दरबार में रुपया, पैसा ,सोना, चांदी और अन्य कई बहुमूल्य चीजें दान करते है. पिछले साल साईं बाबा कि समाधि को 100 साल पूरे होने पर करोड़ों का चढ़ावा था, जिसे गिनने में संसथान के लोगों के पसीने छूट गए थे. शिरडी में कार्यक्रम आयोजित हुए थे और पीएम मोदी भी साईं के दरबार पहुंचे थे. बाबा की समाधि को 100 साल पूरा होने पर भक्तों ने दिल खोलकर दान किया. 2017 में 22 दिसंबर से 25 दिसंबर के बीच साईं दरबार में 5 करोड़ रुपए का दान आया था.
वहीं साईं बाबा के संसथान में आखिरी 2018 के आखिरी दस दिनों के चढ़ावे की गिनती पूरी हुई. 22 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक चढ़ावे की गिनती की गई. इस दौरान 14 करोड़ 54 लाख चढ़ावे के साथ डेबिट क्रेडिट कार्ड के जरिये ३ करोड़ कैश, 507 ग्राम सोना, 16.5 किलो चांदी और 19 देशों की मुद्राएं चढ़ाई गईं. पिछली साल कि तुलना मे साई का चढावा करीब तीस लाख रुपयों से कम आया है. शिरडी की गिनती देश के सबसे अमीर मंदिरों में की जाती है.
और पढ़ें: Kumbh mela 2019 : जानें कुंभ के दौरान संगम में क्यों करना चाहिए स्नान, क्या हैं इसके महत्व
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2014 में 316 करोड़ 91 लाख 61 हजार 685 रुपये दान के रूप में मिले थे. साल 2012-13 में भी साईं बाबा पर रिकॉर्डतोड़ दौलत बरसी थी.
Source : News Nation Bureau