Mahahivratri 2023 : आज महाशिवरात्रि है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार , इस बार महाशिवरात्रि बेहद खास मानी जा रही है. वहीं इस महाशिवरात्रि पर महासंयोग भी बन रहा है. जहां एक तरफ सूर्य, चंद्रमा और शनि मिलकर त्रिग्रही योग का निर्माण कर रहे हैं, वहीं इस महाशिवरात्रि पर शनि प्रदोष व्रत भी पड़ रहा है. आपतो बता दें, इन दुर्लभ संयोग के कारण शनि की महादशा और ढैय्या से प्रभावित राशि वालों को कुछ राहत मिल सकती है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में महाशिवरात्रि के दिन यानी की आज कुछ खास महाउपायों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप आज जरूर करें.
ये भी पढ़ें-Mahashivratri 2023: आज है महाशिवरात्रि, जानिए शुभ मुहूर्त और रखें इन बातों का विशेष ध्यान
आज महाशिवरात्रि के दिन जरूर करें ये महाउपाय
1.नौकरी के लिए करें ये उपाय
आज भगवान शिव का जलधारा से अभिषेक करें और मन में नम: शिवाय मंत्र का जाप करते रहें. संध्या के समय मंदिर जाकर 11 घी के दीपक जलाएं.
2.शिक्षा और एकाग्रता के लिए करें ये उपाय
आज भगवान शिव का दूध से अभिषेक करें और मन ही मन शिव-शिव का जाप करें. इस दिन पंच मुखी रुद्राक्ष जरूर धारण करें.
3.आज करें हनुमान जी की पूजा
शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से जो लोग प्रभावित हैं, उन्हें आज हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए.
4.आज महामृत्युंजय मंत्र और शिव पुराण का पाठ जरूर करें.
5.धन प्राप्ति के लिए करें ये उपाय
आज भगवान शिव का दूध, दही, शक्कर और घी से अभिषेक करें. एक-एक करके अर्पित करें. एक साथ सारी चीजें न चढ़ाएं. साथ ही इस मंत्र का जाप जरूर करें.
"ॐ पार्वतीपतये नमः"
6.संतान प्राप्ति के लिए करें ये उपाय
शिवलिंग पर दूध से अभिषेक करें और ये अभिषेक पति-पत्नी एक साथ करें.
7.वैवाहिक जीवन सुखमय बनाने के लिए करें ये उपाय
पति-पत्नी एक साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक करें. साथ ही शिव-शिव का जाप करें. भगवान शिव को गुलाब का फूल अर्पित करें.
8.ये महाउपाय जरूर करें
रात में भगवान शिव के सामने घी का दीपक जलाएं, उसके बाद उन्हें शमी का पत्ता चढ़ाएं. साथ ही रुद्राक्ष की माला चढ़ाएं. आपकी जो भी मनोकामना होगी, वह जल्द पूरी हो जाएगी. इस दिन रुद्राक्ष अपने गले में धारण करें.