Advertisment

Mahashivratri Special Bhog: इस दिन भगवान शिव को लगाएं ये खास भोग, बढ़ेगी सुख-समृद्धि

हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि मनाई जाती है

author-image
Aarya Pandey
New Update
Mahashivratri Special Bhog

Mahashivratri Special Bhog( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Mahashivratri Special Bhog: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि मनाई जाती है.इस साल महाशिवरात्रि दिनांक 18 फरवरी 2023 दिन शनिवार को है. इस दिन बेलपत्र, भांग, धतूरा, सफेद चंदन, मौसमी फल, गंगाजल, गाय के दूध से भगवान शिव की विधिवत पूजा करें. इस दिन व्रत रखने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है,कष्ट से छुटकारा मिलता है, भय से मुक्ति मिलती है और साथ ही आरोग्य की प्राप्ति भी होती है. इस दिन भगवान शिव की अराधना करने के लिए सर्वोत्तम दिन होता है. महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव की बारात निकाली जाती है और उन्हें कई प्रकार के भोग लगाएं जाते हैं. वैसे तो आप भगवान शिव को मात्र एक लोटा जल से और बेलपत्र अर्पित करके ही प्रसन्न कर सकते हैं, लेकिन इस दिन भगवान को भांग चढ़ाने का भी विशेष महत्व होता है. जैसा कि आप लोग जानते ही भगवान शिव को भांग कितना पसंद है. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में भगवान शिव के कुछ स्पेशल प्रसाद के बारे में बताएंगे, जिसे भोग लगाने से आप उन्हें खुश कर सकते हैं और उनके आपके ऊपर हमेशा कृपा बनी रहेगी. 

ये भी पढ़ें-Lucky Number : इन मूलांक वालों के लिए 10 फरवरी का दिन है खास, होगी धन वृद्धि

महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को लगाएं ये स्पेशल भोग

1.मालपुआ का भोग लगाएं 
मालपुआ भगवान शिव को बेहद पसंद है. अगर आप महाशिवरात्रि के दिन मालपुआ बनाना चाहते हैं, तो उसमें भांग जरूर डालें. इससे मालपुए का स्वाद थोड़ा बढ़ जाता है.

2.भगवान शिव को ठंडाई का भोग लगाएं
भगवान शिव को आप महाशिवरात्रि के दिन ठंडाई भोग लगाएं. इसमें थोड़ा भांग जरूर मिला दें. इससे भोलेनाथ जल्दी प्रसन्न होते हैं. 

3.लस्सी का भोग लगाएं
भगवान भोलेनाथ को आप ठंडाई के अलावा लस्सी का भी भोग लगा सकते हैं, उसमें जरा सा भांग जरूर मिले दें. ये भी भगवान शिव को बेहद प्रिय है. 

4.भांग के पकौड़े लगाएं भोग 
आप भोलेनाथ को भांग के पकौड़े भी भोग में लगा सकते हैं. इसके लिए आप बेसन में थोड़ी सब्जियों को मिला लें और उसमें थोड़ा सा भांग जरूर डाल दें और भगवान शिव को भोग लगाएं, इसमें प्याज, लहसून बिल्कुल भी न डालें. 

ये भी पढ़ें - Falgun Month 2023: चाहते हैं आर्थिक उन्नति और व्यवसायिक लाभ, तो फाल्गुन मास में करें ये उपाय

5.मखाने की खीर
आप महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को मखाने की खीर भोग लगाएं, इसे बनाना भी बेहद आसान है. ये भगवान भोलेनाथ को बहुत पसंद है. 

lord-shiva news nation videos न्यूज़ नेशन news nation live tv Mahashivratri Mahashivratri Special Bhog special bhog mahashivratri 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment