Mahesh Navami 2023 : हिंदू पंचांग में महेश नवमी हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाई जाती है. इस साल दिनांक 29 मई दिन सोमवार को महेश नवमी मनाई जाएगी. इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करने का विशेष विधि-विधान है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन गंगा में स्नान करने मात्र से व्यक्ति के सभी रोग-दोष दूर हो जाते हैं और व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है. वहीं व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं भी पूरी हो जाती है. इसके अलावा ऐसा माना जाता है कि महेश नवमी के दिन मंदिर में जाकर गंगा जल से जलाभिषेक करने से और भगवान शिव की पूजा करने से उनकी कृपा हमेशा बनी रहती है. वहीं इस दिन दान करना भी बहुत शुभ फलदायी साबित होता है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में महेश नवमी के बारे में विस्तार से बताएंगे.
ये भी पढ़ें - Vat Savitri 2023 : जानें कब है वट सावित्री व्रत, इस दिन महिलाएं भूलकर भी न करें ये काम
जानें महेश नवमी के दिन किन चीजों का दान करना होता है शुभ
प्राचीन कथाओं के अनुसार, ऐसा कहा जाता है कि ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की नवमी भगवान शिव को समर्पित है. ऐसा बताया गया है कि महेश नवमी के दिन गंगा में स्नान करने का काफी खास महत्व है. इस समय भगवान शिव की जटा से निकली मोक्षदायिनी गंगा में स्नान करने से सभी पाप दूर हो जाते हैं, इस दिन अपनी सामर्थ्य के हिसाब से व्यक्ति को अन्न का दान अवश्य करें.
ये भी पढ़ें - Palmistry 2023 : हथेली पर त्रिशूल का निशान आपको बनाता है खास, जानें आप भी तो नहीं !
इस दिन करें इन मंत्रो का जाप
* इं क्षं मं औं अं।
* नमो नीलकण्ठाय।
* प्रौं ह्रीं ठः।
* ऊर्ध्व भू फट्।
* ॐ नमः शिवाय।
* ॐ महेश्वराय नमः
* ॐ पार्वतीपतये नमः।
* ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय।
* ॐ सर्वात्मने नम:
* ॐ हराय नम:
* ॐ ईशानाय नम:
* ॐ ज्ञानभूताय नम:
* ॐ व्योमात्मने नम: