Makar Sankranti 2023 : मकर संक्रांति के दिन कर लें ये काम, चमक जाएगी आपकी किस्मत

इस साल मकर संक्रांति दिनांक 15 जनवरी 2023 दिन रविवार को है. इस दिन सूर्य देवता की पूजा करने का विशेष महत्व है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Makar Sankranti 2023

Makar Sankranti 2023( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Makar Sankranti 2023 : इस साल मकर संक्रांति दिनांक 15 जनवरी 2023 दिन रविवार को है. इस दिन सूर्य देवता की पूजा करने का विशेष महत्व है. वहीं इस दिन तिल, गुड़ और खिचड़ी खाने सौभाग्य की प्राप्ति होती है. खिचड़ी का संबंध नवग्रहों से माना गया है. इसके अलावा इस दिन दही चूड़ा और खिचड़ी बांटने से घर में सुख-समृद्धि आती है. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि मकर संक्रांति के दिन ऐसे कौन से काम है, जिसे करना बेहद शुभ होता है, इससे आपके सारे कष्ट दूर हो जाएंगें और आपकी किस्मत भी बदल सकती है. 

ये भी पढ़ें-Makar Sankranti 2023 : मकर संक्रांति के दिन दही-चूड़ा क्यों होता है खास ? क्या है धार्मिक महत्व

मकर संक्रांति के दिन करें ये काम, घर में होगा सुख-समृद्धि का वास 

1. कहते हैं, कि मकर संक्रांति के दिन काले तिल और गुड़ के लड्डू जिसे तिलवा भी कहा जाता है. इसे बनाकर गरीबों को दान करना चाहिए. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है. 

2. मकर संक्रांति के दिन काले तिल के लड्डू और गुड़ का दान करना बेहद शुभ माना जाता है. इससे सूर्यदेव और शनि देव का आशीर्वाद मिलता है. 

3. इस दिन खिचड़ी, दही, चूड़ा, काले तिल के लड्डू और हरी सब्जी का दान करना चाहिए. इससे ईश्वर की कृपा हमेशा आपके ऊपर बनी रहती है. 

4. कहते हैं, कि मकर संक्रांति के दिन काले तिल को अपनी मुट्ठी में लेकर अपने ऊपर से घुमाकर घर के उत्तर दिशा में फेंक देना चाहिए, इससे धन हानि नहीं होगी और घर में हमेशा बरकत होगी. 

5. मकर संक्रांति के दिन काले तिल को पानी में मिलाकर या फिर आप उसका उबटन भी बना सकते हैं. इससे अगर आपको बुरी नजर लगी होगी, तो उससे आपको मुक्ति मिल जाएगी. 

6.मकर संक्रांति के दिन सुबह स्नान करने के बाद सूर्य देवता को पानी में काला तिल और गुड़ मिलाकर अर्घ्य देने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है, इसके अलावा जब आप अर्घ्य दे रहे होंगे, उस समय आपको 'ऊँ घृणि सूर्याय नमः' इस मंत्र का जाप जरूर करना चाहिए. इससे आपकी सारी मनोकामना पूरी होगी. 

7.पितरों की आत्मशांति के लिए मकर संक्रांति के दिन जल में तिल मिलाकर अर्पित करना चाहिए. इससे सुख-समृद्धि आती है. 

8.मकर संक्रांति के दिन सरसों के तेल में तिल मिलाकर उसे लोहे की कटोरी में भरकर शनिदेव के सामने दीया जलाएं, इससे उनकी कृपा बनीं रहेगी. 

9.रोग दोष से मुक्ति पाने के लिए स्वच्छ कलश में काला तिल डालकर ऊं नमः शिवाय मंत्र का जाप करना चाहिए. 

10.तिल की आहुति देने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. 

news nation videos न्यूज़ नेशन news nation live tv Makar Sankranti 2023 Dan makar sankranti ke din kya karen Sun Transition 2023 makar sankranti upay
Advertisment
Advertisment
Advertisment