Makar Sankranti 2024: हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का बड़ा ही महत्व होता है. परे देश में मकर संक्रांति का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस बार यह त्योहार 15 जनवरी 2024 दिन रविवार को मनाया जाएगा. ज्योतिष की मानें तो इस बार मकर संक्रांति पर रवि योग का शुभ संयोग भी बन रहा है. इस दिन सूर्य देव की विधिपूर्वक पूजा की जाती है. इसके साथ ही इस दिन स्नान-दान का भी विशेष महत्व होता है. इस दिन स्नान-दान करने से जातकों को सौ गुना फल मिलता है. इसके साथ ही व्यक्ति का स्वास्थ्य उत्तम बना रहता है और उसे कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है. तो आइए जानते हैं मकर संक्रांति के दिन किन चीजों का दान करना शुभ माना जाता है.
मकर संक्रांति पर करें इन 6 चीजों का दान
1. काला तिल
ज्योतिष के अनुसार मकर संक्रांति के दिन काले तिल का दान करना बेहद ही शुभ माना जाता है. इस दिन काले तिल का दान करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती इसके साथ ही जातकी की कुंडली से सभी प्रकार के दोष दूर होते हैं.
2. गुड़
मकर संक्रांति के दिन गुड़ का भी दान जरूर करना चाहिए. इस दिन गुड़ का दान करने से सूर्यदेव की कृपा बरसती है और गुरु ग्रह और सूर्य ग्रह मजबूत होते हैं. इसके साथ ही समाज में मान-सम्मान भी बढ़ता है.
3. कंबल
चूंकि मकर संक्रांति का त्योहार सर्दियों के मौसम पड़ता है तो इसलिए मकर संक्रांति पर कंबल दान जरूर करना चाहिए. इस दिन कंबल का दान करना बेहद शुभ माना जाता है. मकर संक्रांति पर कंबर का दान करने से शनि से जु़ड़ी समस्याएं दूर होती हैं.
4. खिचड़ी
कई जगहों पर मकर संक्रांति को खिचड़ी पर्व के नाम से भी जाना जाता है. ऐसे में इस दिन खिचड़ी का दान करना शुभ माना जाता है. मकर संक्रांति पर खिचड़ी का दान करने से धन-धान्य कभी कमी रहती है.
5. दक्षिणा
ज्योतिष के अनुसार मकर संक्रांति के दिन अपनी श्रद्धा के अनुसार कुछ न कुछ दान जरूर करना चाहिए. इस दिन किसी ब्रह्मण को दक्षिणा जरूर दें. ऐसा करने से शुभ फल मिलेगा.
6. गाय का घी
ज्योतिष के अनुसार मकर संक्रांति के दिन गाय का घी भी दान करना बेहद शुभ माना जाता है. इस दिना गाय का घी दान करने से सूर्य देव से साथ-साथ गुरु बृहस्पति की भी कृपा बरसती है.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)
ये भी पढ़ें -
Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति के दिन कैसे करें सूर्य देव की पूजा? जानें सही नियम और तरीका
Makar Sankranti Patang Bazi: मकर संक्रांति पर क्यों उड़ाई जाती है पतंग? श्रीराम से जुड़ी है कहानी
Source : News Nation Bureau