Malmas 2023: पूरे 19 साल बाद श्रावण मास में अधिक मास लगने जा रहा है. इसे मलमास या पुरुषोत्तम मास के नाम से भी पुकारा जाता है. ये मास 18 जुलाई से आरंभ हो रहा है और 16 अगस्त तक रहने वाला है. इस दौरान कुछ कार्य पूरी तरह से वर्जित बताए जाते हैं. बताया जाता है कि इस दिन अगर वर्जित कार्य किए जाते हैं. उसमें सफलता की उम्मीद कम ही रहती है, बल्कि कई कार्य बिगड़ भी जाते हैं. आइए जाननें की कोशिश करते हैं कि इस दिन कौन से काम नहीं करने चाहिए.
1. मलमास में शुभ और मांगलिक कार्य बिल्कुल नहीं किए जाने चाहिए. इसमें शादी, विवाह, गृह प्रवेश, नामकरण, मुंडन समेत 16 संस्कार मौजूद है जो पूरी तरह से वर्जित बताए गए हैं.
2. मलमास में कुछ चीजों को खाने से परहेज करना चाहिए. इस दौरान लहसुन, प्याज, मांस, मछली, बासी भोजन, मसूर की दाल, राई और बैंगन जैसी सब्जियां को खाना वर्जित है.
3. इस मास में विशेषकर भगवान विष्णु की पूजा होती है. उन्हें तुलसी बेहद प्रिय है. ऐसे में तुलसी का अनादर बिल्कुल नहीं करना चाहिए.
4. मलमास में किसी तरह के नए व्यवसाय को आरंभ करना कठिनाइयों को जन्म देने वाला है. इसलिए कोई ऐसा नया काम, नई नौकरी या बड़ा निवेश करने से बचें.
5. इस बीच मकान का निर्माण या संपत्ति को खरीदना बेचना वर्जित माना गया है. इस वक्त किए शुभ कार्यों में रुकावटें देखने को मिलती है.
Source : News Nation Bureau