Mangal Gochar 2023 : ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को सभी ग्रहों का सनापति कहा जाता है. ये रक्त का कारक माने जाते हैं. साथ ही ये साहस और पराक्रम को भी दर्शाता है. वहीं इस साल दिनांक 1 जुलाई को मंगल ग्रह सिंह राशि में प्रवेश करने वाले हैं और इस राशि में मंगल दिनांक 1 जुलाई से लेकर दिनांक 17 अगस्त तक रहेंगे. वहीं सिंह सूर्य की राशि मानी जाती है. जब मंगल सूर्य की राशि में प्रवेश करेंगे, तो इसका असर 12 राशि वाले जातकों पर दिखाई देगा. लेकिन कुछ राशियां ऐसी भी हैं, जिनके लिए ये गोचर व्यापार में मुनाफा लेकर आया है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि मंगल गोचर किस राशि के जातकों के लिए शुभ परिणाम लेकर आया है. किसे धन लाभ होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें - Gupt Navratri Upay 2023: गुप्त नवरात्रि के दौरान कर लें मात्र ये उपाय, सभी काम होंगे सम्पन्न
मंगल गोचर इन राशियों के लिए लेकर आया है अनुकूल परिणाम
1. वृषभ राशि
वृष राशि के जातकों के लिए मंगल गोचर सौभाग्य लेकर आया है. इस दौरान आपको कोई मनचाहा वरदान मिल सकता है. आपको परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा. इस दौरान अपनी मां की सेहत का खास ध्यान रखें. आपकी आर्थिक स्थिति में पहले से सुधार होगा. आपको अचानक धन लाभ भी हो सकता है. जो छात्र परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें जल्द सफलता मिलेगा.
2. सिंह राशि
सिंह राशि में मंगल गोचर करने जा रहे हैं. इस दौरान आप ऊर्जावान महसूस करेंगे. आपके स्वास्थ्य में पहले से सुधार होगा. इस दौराम आप जिस भी काम को हाथ में लेंगे, वह पूरा हो जाएगा. इस राशि के जातकों को भूमि और वाहन के साथ धन के मामले में लाभ होगा. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी.
3. धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए मंगल गोचर अनुकूल रहने वाला है. धार्मिक यात्रा कर सकते हैं. आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आपके रुके हुए सभी काम पूरे होंगे. घर-परिवार में कोई मांगलिक कार्य करवा सकते हैं. जो छात्र विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, उनके लिए समय अनुकूल है. पिता का पूरा सहयोग मिलेगा.