Mangal Nakshatra Parivartan 2024: वैदिक ज्योतिष के अनुसार 7 दिन बाद मंगल एक बार फिर अपनी राशि बदलने जा रहे हैं. मंगल ग्रह 15 मई 2024 को सुबह 1 बजकर 4 मिनट पर रेवती नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. इस नक्षत्र परिवर्तन का प्रभाव सभी 12 राशि वाले जातकों पर पड़ने वाला है. लेकिन बुधवार को होने वाले मंगल के नक्षत्र परिवर्तन से इन 6 राशियों को सबसे ज्यादा लाभ मिलने वाला है. मंगल का नक्षत्र परिवर्तन इन राशियों के जीवन में खुशियां लेकर आएगा. इस दौरान इन्हें धन लाभ होगा. बिजनेस में मुनाफा होगा. तो चलिए जानते हैं कहीं इसमें आपकी राशि तो नहीं शामिल?
मंगल नक्षत्र परिवर्तन 2024: इन 5 राशियों को होगा महालाभ (Mangal Nakshatra Parivartan 2024)
1. मिथुन राशि
मंगल का नक्षत्र परिवर्तन मिथुन राशि वाले जातकों के लिए शुभ साबित होगा. इस दौरान आपको कर्ज से छुटकारा मिल सकता है. कारोबार में मुनाफा होगा. सेहत बेहतर रहेगा. अगर आप इस दौरान रियल एस्टेट में पैसे लगाएंगे तो इसमें आपको लाभ मिलेगा.
2. सिंह राशि
सिंह राशि वाले जातकों के लिए मंगल का नक्षत्र परिवर्तन लकी साबित होगा. लंबे समय से आप जिस चीज का सपना देख रहे थे वह पूरा होने वाला है. घर में सुख-शांति बना रहेगा. परिवारवालों का साथ मिलेगा. सेहत में भी सुधार होगा.
3. तुला राशि
तुला राशि वाले जातकों के जीवन में खुशियां आने वाली हैं. आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. आपके अटके हुए सभी काम एक-एककर पूरे हो जाएंगे. अचानक धन लाभ होने का योग बन रहा है. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.
4. वृश्चिक राशि
मंगल का नक्षत्र परिवर्तन वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए खुशियों का सौगात लेकर आया है. अगर आप साझेदारी में कोई बिजनेस करने की सोच रहे हैं, तो यह समय आपके लिए शुभ साबित होगा. नौकरीपेशा हैं तो आपको लाभ मिलेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
5. कुंभ राशि
कुंभ राशि वाले जातकों के लिए भी यह समय शुभ है. नौकरीपेशा हैं तो आपके बॉस आपके काम से खुश होकर आपको विदेश की ट्रिप स्पॉन्सर कर सकते हैं. इस दौरान आपका कोई बड़ा सपना पूरा हो सकता है. कई दिनों से अटका हुआ पैसा आपको वापस मिलेगा.
6. मीन राशि
मीन राशि वाले जातकों को करियर में मनमुताबिक सफलता प्राप्त होगा. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. बिजनेस में अच्छा मुनाफा हो सकता है. सिंगल लोगों की शादी तय हो सकती है. आपके सभी काम धीरे-धीरे पूरे होंगे.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)
Source : News Nation Bureau