Advertisment

Mangal Shani Yuti : बनने जा रहा है कष्टकारी षडाष्टक योग, 3 राशियों को होगा भारी नुकसान

ज्योतिष के हिसाब से षडाष्टक योग सबसे महत्वपूर्ण योग है. ये ग्रहों के संयोग के बारे में बताता है. इस योग के संयोग से ग्रहों का प्रभाव एक दूसरे पर पड़ता है. जो सकारात्मक होने के साथ-साथ नकारात्मक भी होता है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Mangal Shani Yuti

Mangal Shani Yuti ( Photo Credit : social media )

Shadashtak Yog : ज्योतिष के हिसाब से षडाष्टक योग सबसे महत्वपूर्ण योग है. ये ग्रहों के संयोग के बारे में बताता है. इस योग के संयोग से ग्रहों का प्रभाव एक दूसरे पर पड़ता है. जो सकारात्मक होने के साथ-साथ नकारात्मक भी होता है. अब इसी में मंगल और शनि दोनों ग्रह मिलकर युति का निर्माण कर रहे हैं. जिससे षडाष्टक योग बन रहा है. इसे बेहद ही अशुभ बताया गया है. बता दें, मंगल अभी कर्क राशि में है और शनि अपनी ही राशि कुंभ में पहले से ही मौजूद हैं. वहीं मंगल दिनांक 30 जून तक कर्क राशि में रहेंगे और इस योग का प्रभाव दिनांक 30 जून तक रहेगा. जिससे 3 राशि वालों को गंभीर परिणाम भुगतना पड़ सकता है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि किस राशि के जातकों को सावधान रहने की आवश्यकता है.

Advertisment

ये भी पढ़ें - Gupt Navratri 2023 : आज से शुरू हुई गुप्त नवरात्रि, बस कर लें ये 5 उपाय, सभी मनोकामना होगी पूरी

मंगल और शनि की युति से बनने वाले षडाष्टक योग से इन राशि वालों को रहना होगा सावधान 

1. कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए मंगल और शनि की युति अशुभ माना जा रहा है. षडाष्टक योग कर्क राशि वालों के लिए अच्छा साबित नहीं होगा. आपको वाद-विवाद का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप कोई काम शुरू करने की सोच रहे हैं, तो अभी समय शुभ नहीं है. आपके राशि के ऊपर  मंगल का प्रभाव अधिक रहेगा. आपको अनावश्यक भागदौड़ करना पड़ सकता है. आपको अनेक असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है. 

Advertisment

2. सिंह राशि 

सिंह राशि के जातकों के लिए मंगल और शनि की युति हानिकारक साबित होगा. आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. वाद-विवाद से दूर रहें. अपनी वाणी पर संयम रखें. आपको इस समय सतर्क रहने की आवश्यकता है. इस दौरान जमीन-जायदाद को लेकर वाद-विवाद हो सकता है. अपनी सेहत का खास ध्यान रखें. 

3. धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए षडाष्टक योग अशुभ माना जा रहा है. आपको धन हानि होने की संभावना है. आपके अनावश्यक खर्च बढ़ सकते हैं. लोगों को कार्यस्थल पर मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप किसी नई योजना के बारे में सोच-विचार कर रहे हैं, तो सावधानी बरतें. 

Combination of Mars and Saturn Predictions Religion Shadashtak Yog 2023 Zodiac Signs Shadashtak Yog Mangal Shani Yuti यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 Mangal Shani Yuti 2023 Mangal Shani Yuti Effects
Advertisment
Advertisment