Mangalwaar Upay 2023 : सनातन धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. इस दिन हनुमान जी को खुश करना बहुत आसान होता है. इस दिन किए जाने वाले कुछ उपायों से व्यक्ति के जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में मंगलवार के दिन किए गए कुछ उपायों के बारे में बताएंगे, जिन उपायों को करने से हनुमान जी हर व्यक्ति की मनोकामना पूरी कर देते हैं.
ये भी पढ़ें - Mesh Sankranti 2023 : मेष संक्रांति इन राशियों के लिए है खास,सूर्य देव चमकाएंगे आपका भाग्य
मंगलवार के दिन करें ये उपाय, सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी
1. पीपल के पत्ते से करें ये उपाय
हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी को 11 पीपल के पत्ते चढ़ाएं. ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में आ रही सभी समस्याएं दूर हो जाती है और आर्थिक समस्याओं से भी छुटकारा मिल जाता है. इस बात का ध्यान रखें कि पत्ते खंडित नहीं होने चाहिए.
2. पीपल के पत्तों की माला बनाएं
मंगलवार और शनिवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर पीपल के 11 पत्ते तोड़ें और ध्यान रहे, पत्ते फटे और कटे नहीं होने चाहिए. इन पत्तों में कुमकुम और चावल से श्रीराम लिखें और हनुमान चालीसा का पाठ करें. फिर इन पत्तों का माला बनाएं और हनुमान जी को चढ़ाएं.
3. नारियल से करें ये उपाय
मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में नारियल लेकर जाएं और 7 बार अपेन सिर से घुमाकर हनुमान जी के सामने फोड़ दें.
4. सिंदूर से करें ये आसान उपाय
मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाएं. इस दिन हनुमान जो को चमेली का तेल और सिंदूर चढ़ाएं. इससे आर्थिक तंगी की समस्या दूर हो जाएगी.
5. तुलसी का उपाय
हनुमान जी को तुलसी बेहद प्रिय है. इसलिए हर मंगलवार को उनके चरणों में तुलसी के पत्ते पर सिंदूर से श्री राम लिखें और अर्पित कर दें. इससे हनुमान जी जल्द प्रसन्न होंगे और आपके सभी दुखों को हर लेंगे.
6. हनुमान जी को लगाएं ये भोग
मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी को बूंदी के लड्डू का भोग जरूर लगाएं. इससे आपकी मनचाही इच्छा पूरी होगी.
7. मंगलवार के दिन करें इन मंत्रों का जाप
ॐ हं हनुमते नम:.'
अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्।
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि॥
ॐ अंजनिसुताय विद्महे वायुपुत्राय धीमहि तन्नो मारुति प्रचोदयात्।