Mangalwaar Upay 2023 : आज मंगलवार है और आज का दिन पवनपुत्र हनुमान को समर्पित है. इस दिन भगवान हनुमान की पूजा करने से व्यक्ति के सभी विघ्न दूर हो जाते हैं.क्योंकि भगवान हनुमान को संकट हर्ता का कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति भगवान हनुमान को प्रसन्न कर लिया, उसके जीवन में आने में वाले सभी कष्ट अपने आप ही दूर हो जाते हैं. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में मंगलवार के दिन तीन ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे, जिन उपायों को करने से व्यक्ति की जीलव संवर जाएगी और उसके जीवन में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आएगी.
मंगलवार के दिन करें ये 3 आसान उपाय
1. अगर आप मंगलवार के दिन किसी भिखारी को भोजन कराएंगे, इसके अलावा बंदरों को चने, गुड़, केले और मूंगफली खिलाएं. इससे भगवान हनुमान जल्द प्रसन्न होंगे ये उपाय संध्या से पहले करें. इससे आपके स्वास्थ्य में भी पहले से सुधार होगा. मंगलवार के दिन खासकर लाल कपड़े पहनना चाहिए, इससे भगवान हनुमान जल्द प्रसन्न होते हैं.
ये भी पढ़ें - Chaitra Navratri 2023 : पहले दिन शैलपुत्री की पूजा के साथ कलश स्थापना, जानें 9 दिनों के पूजा मुहूर्त
2. शनि की दृष्टि से बचने के लिए करें ये उपाय
अगर आपकी कुंडली में शनि की कुदृष्टि चल रही है, तो मंगलवार के दिन तुलसी के पत्ते लें और उस पर पीले चंदन से राम लिखें, ध्यान रहे, तुलसी के 108 लेने हैं. ऐसी मान्यता है कि मंगल, शनि और राहु की संबंधित सभी दोषों से मुक्ति मिल जाती है. इस उपाय को करने से आपके जीवन में कभी संकट नहीं आता है.
ये भी पढ़ें - Shani Upay 2023 : शनिदेव के दुष्प्रभाव से बचने के लिए करें ये खास उपाय, सभी संकट होंगे दूर
3. गुलाब के फूलों की माला चढ़ाएं
अगर आप हनुमान मंदिर जा रहे हैं, तो उन्हें गुलाब के फूलों की माला चढ़ाएं और सुंदरकांड का पाठ करें. ऐसा कहा जाता है, कि इस उपाय को लगातार 11 मंगलवार तक करने से सभी संकट टल जाते हैं और अकाल मृत्यु की आशंका भी टल जाती है.