Mangalwar ke Upay: हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है. इस दिन इनकी पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन बजरंगबली की पूजा करने से उनकी विशेष कृपा बरसती है. मंगलवार के दिन यदि सच्चे मन और पूरी श्रद्धा से संकट मोचन की पूजा करने के साथ कुछ उपाय किया जाए तो जातक को हर संकट से मुक्ति मिल जाती है और जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है. तो चलिए जानते हैं मंगलवार के दिन किए जाने वाले कुछ खास उपायों के बारे में जिसे करके आप हनुमान जी को प्रसन्न कर सकते हैं. जानिए मंगलवार के दिन किए जाने वाले उपायों के बारे में.
बजरंगबली को खुश करने के लिए मंगलवार को करें ये 5 अचूक उपाय
1. हनुमान भक्तों को मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करना चाहिए. हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद उन्हें चमेली का तेल और सिंदूर अर्पित करें. ऐसा करने से आपके घर से नकारात्मकता दूर होगी साथ ही घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी.
2. प्रत्येक मंगलवार के दिन हनुमान जी विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर उनकी आरती करें. ऐसा करने से बजरंगबली भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.
3. हनुमान जी को लड्डू बहुत प्रिय है इसलिए मंगलवार के दिन उन्हें लड्डू को भोग जरूर लगाएं. ऐसा करने से भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा.
4. अगर किसी व्यक्ति को गुस्सा बहुत तेज आता है तो ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए मंगलवार के दिन सुबह उठकर स्नान करें फिर हनुमान जी की पूजा-अर्चना करें. कहा जाता है कि ऐसा करने से गुस्सा कम हो जाता है.
5. अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसके लिए मंगलवार के दिन बंदरों को गुड़, चना, मूंगफली या फिर केला खिलाएं. अगर आपके लिए ये करना संभव नहीं है तो ऐसे में आप इन चीजों का दान किसी जरूरमंद को करें. 11 मंगलवार तक ये काम करने से धीरे-धीरे आपकी आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)
ये भी पढ़ें -
Lucky Number For Success: जन्म तिथि से भाग्यांक कैसे निकाले और जानें किस उम्र में चमकेगी आपकी किस्मत
Surya Arghya: सूर्य देव को जल अर्पित करने का सही समय, मंत्र और तरीका जानें
Source : News Nation Bureau