Mangalwar Ke Upay: यूं तो हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित माना जाता है. ठीक इसी प्रकार मंगलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन हनुमान जी की विधिपूर्वक पूजा करने से जातक को मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही बिगड़े काम भी बनने लगते हैं. वहीं ज्योतिष शास्त्र में मंगलवार के दिन किए जाने वाले कुछ खास उपायों के बारे में बताया गया है. मान्यता है कि इस दिन इन उपायों को करने से जातक के जीवन में सुख-शांति और खुशहाली का आगमन होता है. साथ ही धन से जुड़ी समस्याओं से मुक्ति मिलती है. तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वो खास उपाय.
मंगलवार के दिन करें ये खास उपाय (Mangalwar Ke Upay)
1. नौकरी के लिए
अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो ऐसे में मंगलवार के दिन आपको हनुमान जी की विधिपूर्वक पूजा करनी चाहिए. पूजा के दौरान बजरंगबली को पान भी अर्पित करें. ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और नौकरी मिलने के भी योग बनते हैं.
2. राम रक्षा स्तोत्र का करें पाठ
मान्यता है कि मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा करने के साथ-साथ राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करने से जातक के सभी बिगड़े काम बनने लगते हैं. इसके साथ ही हनुमान जी भी बेहद प्रसन्न होते हैं.
3. मनचाही इच्छा के लिए
मंगलवार के दिन हनुमान जी को लाल रंग के फल और फूल और सिंदूर अर्पित करें. उसके बाद इस सिंदूर को अपने माथे पर लगाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से जातक की मनचाही मुराद पूरी होती है.
4. धन लाभ के लिए
अगर आप आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन बंदरों को गुड़, चना, मूंगफली या केला खिलाएं. इसके साथ ही जरूरतमंदों को भोजन करवाएं.ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर होती है.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)
ये भी पढ़ें -
Panchmukhi Hanuman: जाने पंचमुखी हनुमान जी की साधना का रहस्य और पूजा विधि
Sanatan Dharma: ब्रह्मा, विष्णु और महेश की पूजा में छिपे गुप्त रहस्य
Famous Kali Mata Mandir: ये हैं काली माता के प्रसिद्ध मंदिर, माथा टेकते ही पूरी होती है मन्नत
Source : News Nation Bureau