Vinayak Chaturthi 2022 Mantra: विनायक चतुर्थी पर गणेश जी की आरती करने के बाद पढ़ें ये मंत्र, हर बाधा हो जाएगी खत्म

आज 5 अप्रैल को विनायकी चतुर्थी (vinayak chaturthi 2022) पर व्रत रखा जाएगा. आज श्री गणेश भगवान की उपासना करना, उनके मंत्रों का जप करना आपके लिए बड़ा ही लाभकारी (angarki sankashti chaturthi 2022 mantra jaap) सिद्ध होगा.

author-image
Megha Jain
New Update
Vinayak Chaturthi 2022 Mantra

Vinayak Chaturthi 2022 Mantra( Photo Credit : social media)

Advertisment

आज 5 अप्रैल को विनायकी चतुर्थी (vinayak chaturthi 2022) पर व्रत रखा जाएगा. वैसे तो ये व्रत हर महीने शुक्ल पक्ष में पड़ता है. लेकिन, नवरात्रि के बीच में पड़ने से इस विनायकी श्री गणेश चतुर्था का महत्व और बढ़ गया है. सोने पर सुहागा ये बात है कि इस बार ये मंगलार के दिन पड़ रही है. मंगलवार को पड़ने वाली चतुर्थी को अंगारकी चतुर्थी (angarki sankashti chaturthi 2022) के नाम से भी जाना जाता है. अंगारकी चतुर्थी का व्रत कर्ज से मुक्ति के लिये बेहद कारगर है. दरअसल, अंगारकी चतुर्थी अंगारक शब्द से बनी है और अंगारक मंगल का ही एक नाम है और मंगल का सीधा संबंध कर्ज से है.

यह भी पढ़े : Angaraki Vinayak Chaturthi 2022: अंगारकी विनायक चतुर्थी पर करें ये सरल और विशेष उपाय, परेशानियों से छुटकारा पाएं

चैत्र नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों के साथ ही अलग-अलग शक्तियों या देवी-देवताओं की उपासना का भी बड़ा महत्व होता है. इसलिए, आज श्री गणेश भगवान (angarki sankashti chaturthi puja) की उपासना करना, उनके मंत्रों का जप करना और उनके निमित्त विशेष उपाय करना आपके लिये बड़ा ही लाभकारी सिद्ध होगा.  तो, चलिए आपको बताते हैं कि आज पूजा के बाद आप कौन-से मंत्र (vinayak chaturthi 2022 mantra) पढ़ सकते हैं.

यह भी पढ़े : Chaitra Navratri 2022 Maa Kushmanda Puja Muhurat and Mantra: चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा का पढ़ें ये मंत्र, होगी सुख-समृद्धि और धन की प्राप्ति

आज भगवान गणेश की विधि पूर्वक पूजा करने के बाद भगवान श्री गणेश जी के वक्रतुण्डाय मंत्र का पुरस्चरण यानि की जप करना चाहिए. मंत्र इस प्रकार है- ''वक्र तुण्डाय हुं.''

अगर आप अपने धन-दौलत में वृद्धि करना चाहते हैं, तो आज अन्न में घी मिलाकर 108 आहुतियां दें और हर बार आहुति के साथ मंत्र (ganesh mantra) पढ़ें - 

''वक्र तुण्डाय हुं.''

यह भी पढ़े : Mata Vaishno Devi Aarti: चैत्र नवरात्रि के दौरान मां वैष्णो देवी की करें ये आरती, सारी मनोकामनाएं हो जाएंगी पूरी

गणेश जी की पूजा के बाद आरती करें उसके बाद इस मंत्र का जाप (vinayak chaturthi 2022 mantra jaap) करना चाहिए - 

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।

निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥

Ganesh Mantra Sankashti Chaturthi vinayak chaturthi 2022 angarki sankashti chaturthi angarki sankashti chaturthi 2022 sankashti chaturthi mantra angaraki sankashti chaturthi 2022 angarki chaturthi 2022 vinayak chaturthi 2022 mantra
Advertisment
Advertisment
Advertisment