Advertisment

Margashirsha Month 2022 : इस महीने में भूलकर भी ना करें ये काम, भगवान श्रीकृष्ण हो जाएंगे नाराज

मार्गशीर्ष महीना भगवान श्रीकृष्ण के भक्तों के लिए खास महीना होता है. कृष्ण भक्त इस महीने में अपनी आराधना से कन्हैया को जल्दी रिझा सकते हैं

author-image
Aarya Pandey
New Update
Margashirsha Month 2022

Margashirsha Month 2022( Photo Credit : Social Media)

Margashirsha Month 2022 : मार्गशीर्ष महीना भगवान श्रीकृष्ण के भक्तों के लिए खास महीना होता है. कृष्ण भक्त इस महीने में अपनी आराधना से कन्हैया को जल्दी रिझा सकते हैं. यही वजह है कि इस माह को भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित महीना भी कहा जाता है. इस माह में जो भक्त भगवान श्री कृष्ण की उपासना करता है, उसकी सारी इच्छा या मनोकामनाएं भी पूर्ण होती हैं. लेकिन इस माह में कुछ काम ऐसे भी हैं जिनको करना आपके लिए अशुभ फल या नुकसानदायक हो सकता है. आपके इन कामों से भगवान कृष्ण नाराज हो सकते हैं.  

Advertisment

मार्गशीर्ष माह कृष्ण भक्तों के लिए बेहद खास है. हिंदू धार्मिक पंचांगों के अनुसार इस माह में शंख की पूजा करना भी बेहद शुभ माना जाता है, क्योंकि इस माह में सारे मांगलिक कार्य करने में जुट जाते हैं. कहते हैं इस माह में जो भी विवाह करता है, उसके ऊपर सदैव श्रीकृष्ण का आशीर्वाद रहता है. यही नहीं इसी महीने में भगवान श्रीराम और सीता का भी विवाह हुआ था.

आइए हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि मार्गशीर्ष का माह क्यों इतना खास है, इस माह में क्या करना चाहिए कि जीवन में वृद्धि हो और क्या ना करें कि भगवान श्रीकृष्ण आपसे नाराज ना हों.

क्यों खास है ये माह

हमारे धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मार्गशीर्ष का यह माह शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि विवाह के हिसाब से बेहद खास हो जाता है, क्योंकि इसी तिथि पर भगवान राम और माता सीता का विवाह हुआ था और इसी दिन महाभारत युद्ध के दौरान कुरुक्षेत्र में भगवान श्रीकृष्ण ने सर्व श्रेष्ठ धनुर्धर को गीता उपदेश दिया था. इस माह में अगर कोई व्यक्ति पवित्र नदी जैसे कि गंगा, यमुना में स्नान करता है तो उसे सभी रोगों से मुक्ति मिल जाती है.

मार्गशीर्ष माह में क्या नहीं करना चाहिए

- इस माह में किसी व्यक्ति को जीरे का सेवन नहीं करना चाहिए.

- मार्गशीर्ष महीने में दूसरे की निंदा करने से बचना चाहिए, क्योंकि उसका उल्टा असर हमपर होने की संभावना होती है.

-इस माह में अगर किसी से भी बहस करने से बचें. अगर किसी स्थिति में हो जाती है तो झगड़ा सुलझाकर इस मंत्र का जाप करें- 'ऊँ दामोदराय नम:'

ये भी पढ़ें -Margashirsha Month 2022 : मार्गशीर्ष महीने में कृष्ण भक्त करें ये खास उपाय, पूरी होगी मनोकामना

इस महीने में जरूर करें ये दो काम

- इस माह में जितना हो सके 'ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय' का जाप करें, इससे भगवान श्रीकृष्ण खूब प्रसन्न होते हैं.

- इस माह में रोजाना श्रीमद्भगवतगीता का पाठ करने से तीनों लोकों के देवताओं का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है.

HIGHLIGHTS

  • क्यों है मार्गशीर्ष माह खास?
  • मार्गशीर्ष माह में क्या नहीं करना चाहिए
  • इस महीने में जरूर करें ये दो काम

Source : News Nation Bureau

उप-चुनाव-2022 कब से शुरू होगा मार्गशीर्ष rules of Margashirsha month Margashirsha month मार्गशीर्ष गुरुवार मार्गशीर्ष मास Shrihira Vishnu
Advertisment
Advertisment