Advertisment

Margashirsha Purnima 2020: जिन लोगों के मन में आते हैं गलत विचार उनके कष्ट ऐसे होंगे दूर

पंचांग के अनुसार आज मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा पड़ रही है. इसका हिंदू धर्म में खास महत्व बताया जा रहा है. 

author-image
Anjali Sharma
एडिट
New Update
Margashirsha Purnima 2020

मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा( Photo Credit : Canva)

Advertisment

30 दिसंबर का दिन धर्म कर्म की दृष्टि से बहुत खास है. पंचांग के अनुसार आज मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा पड़ रही है. जिस महीने की पूर्णिमा तिथि जिस नक्षत्र से युक्त होती है, उस नक्षत्र के आधार पर ही उस महीने का नामकरण किया जाता है. मार्गशीर्ष महीने की पूर्णिमा मृगशिरा नक्षत्र से युक्त होती है, इसलिए इस माह को मार्गशीर्ष कहा गया है. पचांग के अनुसार यह साल की आखिरी पूर्णिमा है और इसका हिंदू धर्म में खास महत्व बताया जा रहा है. 

publive-image

इस दिन श्रीकृष्ण की पूजा का विशेष महत्व है क्योंकि मार्गशीर्ष के महीने को कृष्ण भगवान का सबसे पसंदीदा महीना माना जाता है. इस पूर्णिमा पर पूजा और व्रत रखने से जीवन में आने वाले कई कष्ट से निजात मिलता है. सतयुग में देवों ने वर्ष का आरंभ मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से ही किया था.  पंचांग के अनुसार 29 दिसंबर को सुबह 7 बजकर 54 मिनट से 30 दिसंबर को रात 8 बजकर 57 बजे तक इसका शुभ मुहूर्त है. 

publive-image

यह भी पढ़ें- चोल काल के मंदिर की सीढ़ियों के नीचे मिला आधे किलाे का सोना!

ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को मन का कारक माना गया है. ज्योतिष गणना के हिसाब से जिन लोगों की जन्म कुंडली में चंद्रमा कमजोर है, उन्हें मार्गशीर्ष पूर्णिमापर चंद्र देव की आराधना करनी चाहिए. कहा जाता है कि जिन लोगों के मन में गलत विचार आते हैं, उन्हें मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा पर चंद्रमा की पूजा कर जल अर्पित करना चाहिए, इससे ये दोष दूर हो जाता है. 

publive-image

देखें लाइव टीवी- न्यूज़ नेशन लाइव टीवी

इस दिन व्रत रखने का भी विधान है साथ ही पवित्र नदी में स्नान करने को उत्तम माना गया है. लेकिन अगर ऐसा संभव न हो तो इस दिन पानी में गंगाजल की कुछ बूंदे डाल कर भी स्नान कर सकते हैं. स्नान करने के बाद पूजा स्थान पर बैठकर व्रत का संकल्प लेना चाहिए.

publive-image

भगवान श्रीकृष्ण और भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए. इस पूर्णिमा पर सत्यनारायण की कथा वाचने या सुनने से लाभ मिलता है. कथा का आयोजन करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा भी खत्म हो जाती है. मार्गशीष पूर्णिमा पर दान का भी विशेष महत्तव है. आज के दिन अन्न और सफेद वस्त्रों का दान किया जाता है. साथ ही जरूरतमंदों को खाना भी खिलाया जा सकता है.

Source : News Nation Bureau

Religion News in Hindi Margashirsha Purnima Margashirsha Purnima 2020 30 December
Advertisment
Advertisment