Marriage Age Prediction: बालिक होते ही घर वालों को शादी की चिंता लगाने लगती है. लेकिन आपकी शादी किस उम्र में होगी ये आपके हाथों की लकीरों में पहले ही लिखा जा चुका है. अपने हाथ में शादी की लकीर देखकर आप आसानी से जान सकते हैं कि किस उम्र में विवाह होगा. आप चाहें तो किसी दूसरे के हाथ की लकीर देखकर उसे आसानी से ये बता सकते हैं कि उसका विवाह किस उम्र में होगा. कई बार ज्योतिष की ये जानकारी हमारे आने वाले भविष्य की योजनाओं में बड़ा सहयोग देती हैं. अगर आपकी शादी नहीं हो रही तो परेशान ना हों. पहले तो अपनी शादी वाली हस्तरेखा को गौर से देखें और फिर भी कोई अड़चन आ रही हैं तो आप किसी विद्वान पंडित द्वारा बताए उपाय भी कर सकते हैं.
ऐसे हस्तरेखा देखकर जानें विवाह की सही उम्र
छोटी उंगली के तीसरे पर्व की जड़ में एक बिंदू लगा दे और दूसरा बिंदू हृदय रेखा पर सामने लगा दें.
अब इन दोनो बिंदुओं को एक सीधी रेखा से खींचकर मिला दें. अब आप इस दूरी को 60 वर्ष मान लें.
अब अगर इस दूरी के ठीक बीच में एक बिंदू लगा दें तो वो 30 वर्ष की आयु होगी.
अगर मध्य बिंदू और हृदय रेखा की दूरी के ठीक मध्य एक और बिंदू लगा दिया जाए तो वो 15 वर्ष की आयु होगी.
इसी प्रका र अगर मध्य बिंदू और कनिष्का उंगली के जड़ के बिंदू की दूरी के ठीक मध्य में एक बिंदू लगा दिया जाए तो वो 45 वर्ष की आयु होगी.
इसी प्रकार आप बिंदू लगाकर एक एक वर्ष का अनुमान निकाल सकते हैं.
अब आप बहुत आसानी से अनुमान लगा सकते हैं कि व्यक्ति का विवाह किस आयु में होना चाहिए.
अगर विवाह रेखा मध्य बिंदु से नीचे है तो आप बता सकते हैं कि विवाह 30 वर्ष की आयु से पहले होना चाहिए.
उसी प्रकार अगर विवाह रेखा मध्य बिंदु से नीचे है तो आप बता सकते हैं कि विवाह 30 वर्ष की आयु से पहले होना चाहिए.
अगर विवाह रेखा मध्य बिंदु के ऊपर है तो आप बता सरते हैं कि विवाह 30 वर्ष के बाद ही होगा यहां पर इस बात का ध्यान रखना होगा कि विवाह रेखा वो ही मानी जाएगी जो स्पष्ट और लंबी हो. आपको इसके लिए काफी हाथों का परीक्षण करना होगा.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)
यह भी पढ़ें
Shadi Shubh Muhurat 2023: नवंबर- दिसंबर में बस इतने दिन ही बजेगी शहनाई, जानें विवाह के शभ मुहूर्त
Jaldi Shadi Ke Upay: कुंडली के सारे ग्रह दोष ऐसे होंगे दूर, शादी में नहीं आएगी कोई बाधा
Marriage Remedies: नहीं हो रही शादी तो... तो ये उपाय कराएंगे चट मंगनी पट ब्याह
Source : News Nation Bureau