Mars Transit 2023: कन्या राशि में होने वाला है मंगल ग्रह का प्रवेश, इन 4 राशियों का होगा भाग्योदय

Mangal Transit Virgo 2023: मंगल ग्रह को 9 ग्रहों में सबसे उग्र ग्रह माना जाता है. जब इस ग्रह का राशि परिवर्तन होता है तो ये बड़े बदलाव लेकर आता है. हाल ही में होने वाले मंगल के ग्रह गोचर का किन राशियों पर सकारात्मक असर पड़ने वाला है आइए जानते हैं.

author-image
Inna Khosla
New Update
Mangal Transit Virgo 2023

Mangal Transit Virgo 2023( Photo Credit : freepik.com)

Advertisment

Mangal Transit Virgo 2023: मंगल का ग्रह गोचर आपको मालामाल बनाने वाला है. ग्रहों का राशियों में परिवर्तन समय-समय पर होता रहता है. लेकिन इस परिवर्तन का प्रभाव कुछ लोगों पर सकारात्मक होता है तो कुछ लोगों पर इसका नकारात्मक असर देखने को मिलता है. आने वाले शुक्रवार के दिन मंगल कन्या राशि में प्रवेश करेंगे जिसके बाद 4 राशियों का भाग्योदय होगा. अब तक उनके जीवन में जो भी परेशानी या उलझन बनीं हुई थी वो दूर होनी शुरु हो जाएगी. अगर आप ग्रहों की बदलती चाल के हिसाब से उपाय करते हैं तो इसका असर भी आपके जीवन पर पड़ता है. सबसे पहले आपको बताते हैं कि मंगल का ग्रह गोचर कब हो रहा है और फिर आपको किन राशियों को इससे लाभ होने वाला है ये बताएंगे. 

कन्या राशि में कब होगा मंगल का प्रवेशन 

मंगल महाराज कन्या राशि में 18 अगस्त 2023 को दोपहर 03 बजकर 14 मिनट पर गोचर करेंगे. मंगल को वैदिक ज्योतिष में एक उग्र ग्रह के रूप में देखा जाता है. ऐसे में इनका राशि परिवर्तन आपके जीवन में छोटे-मोटे नहीं बल्कि बहुत बड़े बदलाव लेकर आता है. 

मंगल के ग्रह गोचर का इन 4 राशियों पर असर 

मेष राशि - मेष राशि के पहले और आठवें भआव का स्वामी मंगल ग्रह है. जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि मंगल को वैदिक ज्योतिष में एक उग्र ग्रह के रूप में देखा जाता है ऐसे में आपके जीवन में कुछ ऐसे बड़े बदलाव होने वाले हैं जो आपका भविष्य बदल सकते हैं. हालांकि ये ग्रह गोचर आपको थोड़ा गुस्सैल और आक्रामक बना सकता है लेकिन इस दौरान सफलता आपके कदम चूमेगी. कोई कानून कार्रवाही चल रही है तो फैसला आपके हक में आएगा. हेल्थ अच्छी रहेगी. नौकरी करते हैं तो काम में बदलाव या नौकरी में भी बदलाव आने के योग बन सकते हैं. 

मिथुन राशि - मिथुन राशि में मंगल 11वें और 6वें भाव का स्वामी ग्रह है. ये आपको धनलाभ करवाएगा. इस समय व्यापार में अगर आप कोई पैसा लगा रहे हैं को इससे आपको अच्छा फायदा या यूं कहें कि रिटर्न मिलेगा. आप नौकरी या व्यापार जैसा चाहते हैं वैसा ही बढ़ेगा फूलेगा. हालांकि उग्र ग्रह का जब प्रभाव पड़ता है तो पर्सनल लाइफ खराब होती है लेकिन आप वाणी पर नियंत्रण रखकर इससे बच सकते हैं. 

कर्क राशि - मंगल कर्क राशि में 5वें और 10वें घर का स्वामी है. इस समय पढ़ाई लिखाई करने वाले लोगों को फायदा मिलेगा. जो लोग शादी के बारे में सोच रहे हैं उन्हें मनपसंद जीवनसाथी मिलने की उम्मीद है. विदेश जाने के योग बन सकता हैं. आप किसी कॉम्पीटिशन में हिस्सा लेंगे तो विजयी होंगे और इस दौरान आपको किसी शत्रु से किसी तरह का कोई खतरा नहीं होगा. 

वृश्चिक राशि - इस राशि में मंगल पहले और छठे घर का स्वामी होने के कारण आपको आर्थिक उन्नति और हर सुख सुविधा प्रदान करने वाला साबित होगा. आपकी हर मनोकामना पूर्ण होने के योग बन रहे हैं. अब तक आपने जितनी भी मेहनत की है अब आपको उसके शुभ फल मिलने लगेंगे. आपको धनलाभ होगा. 

यह भी पढ़ें: Surya Gochar 2023: 17 अगस्त को सिंह राशि में प्रवेश करेंगे सूर्य, इन 5 राशियों को होगा फायदा

तो Mangal Transit Virgo 2023 के लिए इन चार राशि के लोगों को अब तैयार रहना चाहिए. 18 अगस्त से शुरु होने वाला ये अच्छा समय आपके जीवन में 3 अक्टूबर तक रहेगा. तो आप अगर किसी अच्छे काम की शुरुआत करने के बारे में सोच रहे हैं तो कन्या राशि में मंगल का प्रवेश वाला ये समय आपके लिए फलदायी साबित हो सकता है. लेकिन फिर भी आप किसी विद्वान की सलाह के बाद ही कोई निर्णय लें. न्यूज़ नेशन पर दी गई ये जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है. 

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 virgo kanya rashi Mars Transit 2023 Mars transit dates mangal grah ka gochar Mangal Transit Virgo 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment