Masik Kalashtami 2022 Upay: इन अचूक उपायों से करें भगवान कालभैरव को प्रसन्न, आर्थिक संकट से लेकर वैवाहिक जीवन की परेशानियों तक सभी से मिलेगा छुटकारा

Masik Kalashtami 2022 Upay: इस बार अषाढ़ महीने की कालाष्टमी 21 जून को पड़ रही है. ज्योतिष के अनुसार कालाष्टमी के दिन कुछ खास उपाय करने से जीवन में आ रही परेशानी, रोग, भय, कष्ट से मुक्ति मिलती है और खुशहाली, संपन्नता आती है.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
Masik Kalashtami 2022 Upay

कालाष्टमी पर किये गए ये अचूक उपाय,जीवन की हर परेशानी से छुटकारा दिलाएं( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Masik Kalashtami 2022 Upay: हर महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी व्रत की जाती है. इस बार अषाढ़ महीने की कालाष्टमी 21 जून को पड़ रही है. इस दिन भगवान शंकर के रौद्र रूप भैरव की पूजा की जाती है. इन्हें तंत्र-मंत्र का देवता भी माना जाता है. इस दिन सुबह किसी पवित्र नदी या सरोवर में स्नान करने के बाद पितरों का तर्पण करने और उसके बाद भैरव की पूजा करने की सलाह दी जाती है. ज्योतिष के अनुसार कालाष्टमी के दिन कुछ खास उपाय करने से जीवन में आ रही परेशानी, रोग, भय, कष्ट से मुक्ति मिलती है और खुशहाली, संपन्नता आती है. 

यह भी पढ़ें: Masik Kalashtami 2022 Gupt Mantra: आषाढ़ माह के कालाष्टमी व्रत पर करें इन गुप्त मंत्रों का जाप, तंत्र सिद्धियों के देवता कालभैरव का मिलेगा विशेष आशीर्वाद

कालाष्टमी के उपाय

किसी विशेष मनोकामना पूर्ती के लिए
अगर आप किसी विशेष मनोकामना की पूर्ती चाहते हैं तो कालाष्टमी के दिन भगवान कालभैरव की विशेष पूजा करें. उनके समक्ष सरसों के तेल का दीपक जलाएं और श्री कालभैरवाष्टकम का पाठ करें. कालाष्टमी से शुरू करके ये उपाय रोजाना तब तक करें जब तक आपकी मनोकामना पूरी न हो जाए. 

भय दूर करने के लिए
अगर आपको बहुत ज्यादा भय लगता है और आप ठीक से सो भी नहीं पाते हैं तो कालाष्टमी के दिन 'ओम ह्रीं बं बटुकाय आपदुद्धारणाय कुरूकुरू बटुकाय ह्रीं' मंत्र का जाप करें. इसके प्रभाव से बाबा कालभैरव आपको भय मुक्त बना देंगे. 

यह भी पढ़ें: Hastrekha Shastra: हाथों में होती है ऐसी रेखा, लव लाइफ बीतती है अच्छी और बरसता है खूब पैसा

आर्थिक संकट दूर करने के लिए 
अगर आपके घर में आर्थिक संकट समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है, हर काम में बढ़ा आ रही है तो कालाष्टमी के दिन बाबा कालभैरव को याद करके शमी का पेड़ लगाएं. इस पेड़ की पूरी मन से सेवा करें. इससे आपको कालभैरव के साथ शनि देव का भी आशीष प्राप्त होगा. आपकी हर बाधा के साथ साथ आर्थिक संकट भी दूर होगा. 

वैवाहिक जीवन बेहतर बनाने के लिए 
अगर आप अपने वैवाहिक जीवन को बेहतर बनाना कहते हैं तो कालाष्टमी के दिन शमी के पेड़ में जल दें और सरसों के तेल का दीपक जलाएं. अगर आप ऐसा रोज कर सकें तो और भी फलदायी रहेगा. इससे आपके वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर होती हैं. 

उप-चुनाव-2022 kalashtami 2022 masik kalashtami 2022 masik kalashtami 2022 June masik kalashtami 2022 Ashadha Month
Advertisment
Advertisment
Advertisment