Masik Shivratri 2023 : आज है मासिक शिवरात्रि, इस विधि से करें पूजा, सभी मनोकामना होगी पूरी

हिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि हर माह कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि और चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है.

author-image
Aarya Pandey
एडिट
New Update
Masik Shivratri 2023

Masik Shivratri 2023 ( Photo Credit : newsnation )

Advertisment

Masik Shivratri 2023 : हिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि हर माह कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि और चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. ऐसी मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि के अवसर पर मध्यरात्रि भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करने से भक्तों पर विशेष कृपा बनी रहती है और व्यक्ति की सभी मनोकामना भी पूरी हो जाती है, साथ ही सुख-समृद्धि की भी प्राप्ति होती है. मासिक शिवरात्रि का व्रत पुरुष और महिलाएं दोनों रखती हैं. ये व्रत कुंवारी कन्या भी अच्छे वर की प्राप्ति के लिए रखती हैं. बता दें, इस बार आषाढ़ माह की मासिक शिवरात्रि दिांक 16 जून को सुबह 08 बजकर 39 मिनट से लेकर अगले दिन दिनांक 17 जून तो सुबह 09 बजकर 11 मिनट पर समाप्ति होगी. 

ये भी पढ़ें - Surya Dev Gochar 2023 : 15 जून को सूर्य करने जा रहे हैं मिथुन राशि में गोचर, 4 राशि वाले होंगे धनवान

जानें मासिक शिवरात्रि का शुभ मुहूर्त 
आषाढ़ माह की मासिक शिवरात्रि दिनांक 16 जून दिन शुक्रवार को सुबह 8 बजकर 39 बजे से लेकर अगले दिन दिनांक 17 जून दिन शनिवार को सुबह 9 बजकर 11 मिनट पर होगा. इस शुभ मुहूर्त में पूजा करने से जल्द शुभ फल की प्राप्ति होती है. 

भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती व्यक्ति को हर कष्ट से बचाते हैं
शिव पुराण के अनुसार, ऐसा बताया गया है कि मासिक शिवरात्रि का व्रत रखने वाले भक्तों पर भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती की हमेशा कृपा बनीं रहती है और उन्हें सुख- समृद्धि की प्राप्ति होती है. इस दिन रात्रि में पूजा करने से दोगुने फल की प्राप्ति होती है. 

इस दिन करें इन मंत्रों का जाप, भगवान शिव जल्द होंगे प्रसन्न
ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय । ॐ नमो भगवते दक्षिणामूर्त्तये मह्यं मेधा प्रयच्छ स्वाहा । ॐ इं क्षं मं औं अं । ॐ प्रौं ह्रीं ठः
ऊँ हौं जूं स: ऊँ भुर्भव: स्व: ऊँ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। ऊर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ऊँ भुव: भू: स्व: ऊँ स: जूं हौं ऊँ।। ऊँ नम: शिवाय।। ओम साधो जातये नम:।।

lord-shiva Masik Shivratri 2023 ashad month monthly shivratri monthly shivratri Mother Parvati religious and spiritual
Advertisment
Advertisment
Advertisment