Advertisment

Maa Lakshmi Ke Upay: जल्दी धन पाना चाहते हैं, रात को सोने से पहले करें ये उपाय, घर में सदा रहेगा माता लक्ष्मी का वास

Maa Lakshmi Ke Upay: घर में माता लक्ष्मी का वास हो इसके लिए ये बेहद जरुरी है कि आप कुछ बातों का खास ख्याल रखें और ये उपाय करें.

author-image
Inna Khosla
New Update
mata laxmi ke jald dhan labh ke upay

Mata Laxmi Ke Upay( Photo Credit : news nation)

Advertisment

Maa Lakshmi Ke Upay: माता लक्ष्मी हमारे घर में विराजें इसके लिए उनके भक्त ना जाने किस-किस तरह के उपाय दिन रात करते हैं. हम आपको एक ज्योतिषीय उपाय बताने जा रहे हैं जल्दी धन वृद्धि में आपको मदद करेगा. लक्ष्मी जी का वास अगर आप अपने घर में करवाना चाहते हैं तो इन टिप्स को फॉलो करें. ये वो उपाय है जो आपको इस तरह जल्द धनवान बना देंगे कि फिर आपकी जेब कभी खाली नहीं होगी. घर के भंडार हमेशा भरे रहेंगे. देवी माता की कृपा बनी रहेगी. 

- अपने घर की सुख शांति व शुद्धता के लिए कम से कम साल में दो बार हवन जरूर करवाना चाहिए. इससे व्यक्ति के मन को तो शांति मिलती ही है और लक्ष्मी जी भी प्रसन्न होती है. हवन के समय अपने पर्स को जरूर इसमें शामिल करें. 

- वैसे तो हमें अपने घर को हमेशा ही साफ़ रखना चाहिए, क्योंकि कोई भी व्यक्ति या मेहमान तभी हमारे घर आएगा जब हमारा घर साफ़ सुथरा और सुंदसुं रहेगा. उसी प्रकार से हमारे घर में तभी लक्ष्मी जी प्रवेश करेंगीं या धन की वर्षा भी तभी होगी , जब हम घर को साफ़ रखेंगें और घर में कूड़ा इकट्ठा नहीं होने देंगें.

- घर में किसी भी समय लक्ष्मी जी आ सकती है लेकिन शाम का समय ऐसा होता है, जिस समय लक्ष्मी जी का आना संभव होता है इसलिए शाम के समय सारे घर की लाइट जलाकर पूरे घर में रोशनी कर दें.

- अपने मन को खुश करने के लिए और सभी कामों की शांति के लिए घर में हमेशा चन्दन और कपूर की खुशबू का इस्तेमाल करें जिससे मन शांत रहता है और सभी कार्य बिना किसी बाधा के पूरे हो जाते हैं.

- जो व्यक्ति बहुत ही जल्दी धन पाने की इच्छा रखते है वे लोग रात में 27 हकीक पत्थर लेकर उसके ऊपर लक्ष्मी की मूर्ति रख दें ऐसा करने से निश्चय ही उनके घर में धन में बहुत बड़ी मात्रा में बढ़ोतरी होती है.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।) 

Religion News in Hindi Religion News Religion Mata Lakshmi mata laxmi Goddess Laxmi Mata Lakshmi Ke Upay maa lakshmi ke upay mata laxmi ke jald dhan labh ke upay
Advertisment
Advertisment
Advertisment