Advertisment

Mauni Amavasya : मौनी अमावस्या पर हरिद्वार में 10 लाख लोगों ने लगाई डुबकी

इस वर्ष हरिद्वार में लगने वाले कुंभ मेले की औपचारिक शुरूआत से पहले ही गुरुवार को लाखों लोगों ने यहां श्रद्धा की डुबकी लगाई.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Mauni Amavasya

मौनी अमावस्या पर हरिद्वार में 10 लाख लोगों ने लगाई डुबकी( Photo Credit : IANS)

Advertisment

इस वर्ष हरिद्वार में लगने वाले कुंभ मेले की औपचारिक शुरूआत से पहले ही गुरुवार को लाखों लोगों ने यहां श्रद्धा की डुबकी लगाई. एक सरकारी अनुमान के मुताबिक हरिद्वार में मौनी अमावस्या के अवसर पर गुरुवार को गंगा स्नान करने वाले लोगों की संख्या 10 लाख तक हो सकती है. हरिद्वार कुंभ मेला के उप मेला अधिकारी अंशुल सिंह ने कहा कि मकर संक्रांति के दिन हरिद्वार में करीब 6 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया था. कुंभ मेला प्रशासन के मुताबिक मौनी अमावस्या के अवसर पर मकर संक्रांति से भी कहीं ज्यादा लोग हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए आ रहे हैं. गुरुवार को मौनी अमावस्या के अवसर पर इससे अधिक श्रद्धालु के यहां पहुंचने की संभावना है. यहां मौनी अमावस्या पर आने वाले लोगों की संख्या 10 लाख तक हो सकती है.

यह भी पढ़ें : मंदिर में पूजा करने से पहले क्‍यों बजाते हैं घंटा, क्‍या है इसका धार्मिक और वैज्ञानिक महत्‍व 

गौरतलब है कि कुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार ने यहां विशेष दिशा-निर्देश तय किए हैं. इन दिशा निर्देशों के तहत 65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों, छोटे बच्चों एवं बीमार व्यक्तियों को हरिद्वार न आने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही गंगा में स्नान करने वाले व्यक्तियों को गंगा स्नान से पूर्व कोरोना जांच करवाने के निर्देश दिए गए हैं. प्रशासन के मुताबिक यह सभी निर्देश कुंभ मेले के दौरान अमल में लाए जाएंगे. हालांकि कुंभ से पहले मौनी अमावस्या के दिन इस प्रकार के नियमों की हरिद्वार में कोई बाध्यता नहीं है.

देखें : न्यूज नेशन LIVE TV

गुरुवार को मौनी अमावस्या के अवसर पर लाखों लोग हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए पहुंचे. हरिद्वार प्रशासन ने भी इसके लिए व्यापक स्तर पर इंतजाम किए हैं. हरिद्वार प्रशासन ने देश भर से आने वाले लोगों की सुविधा को देखते हुए यहां बड़े पैमाने पर अतिरिक्त पार्किं ग व्यवस्था बनाई है, इसके साथ ही कई मुख्य मार्गो में फेरबदल भी किया गया है.

यह भी पढ़ें : Magh Mela : तकनीक के माध्यम से भक्तों से जुड़ रहे माघ मेला के संत

वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आगामी कुंभ मेले में निर्बाध विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये. उन्होंने निर्माणाधीन विद्युत परियोजनाओं के कार्यों में तेजी लाने के साथ ही पुरानी विद्युत परियोजनाओं के सुधारात्मक उपायों पर विशेष ध्यान देने को कहा. मुख्यमंत्री ने एलईडी ग्राम लाइट योजना के अन्तर्गत महिला स्वयं सहायता समूहों को प्रशिक्षित करने हेतु बंगाल के दक्ष करीगरों की सेवायें लेने को कहा ताकि उनके स्तर पर और बेहतर उत्पादन हो सके तथा आर्थिक संसाधनों में और अधिक वृद्धि हो सके.

Source : IANS

haridwar Mauni Amavasya हरिद्वार Mauni Amavasya 2021
Advertisment
Advertisment