Medicine Vastu Tips : इन दिशाओं में भूलकर भी न रखें दवाएं, वरना हमेशा रहेंगे बीमार

'स्वास्थ्यं सर्वार्थसाधनम्' कहते हैं, स्वस्थ रहना परम नियति है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Medicine Vastu Tips

Medicine Vastu Tips ( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Medicine Vastu Tips : 'स्वास्थ्यं सर्वार्थसाधनम्' कहते हैं, स्वस्थ रहना परम नियति है. लेकिन आजकल असमय खानापान, गलत लाइफस्टइल के कारण कम उम्र में ही लोगों बड़ी-बड़ी बीमारियों का शिकार हो जाते हैं और लाख कोशिश करने के बाद भी जड़ से ठीक नहीं होते हैं, अच्छे इलाज कराने के बावजूद दवाएं असर नहीं करती है. अगर आपके साथ भी ऐसी परेशानी आ रही है,तो इसका मात्र एक कारण है, वो है आपके घर का वास्तु दोष. वास्तु शास्त्र के अनुसार, सूर्य की किरण और दिशाओं का भी विशेष महत्व होता है. वहीं दवाओं जको रखने के लिए भी खास दिशा के बारे में बताया गया है. अगर आप दवा को गलत दिशा में रखते हैं, तो आपके जीवन में नकारात्मक असर पड़ता है और व्यक्ति कभी निरोग नहीं रहता है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि दवाओं को किस दिशा में रखना ठीक माना जाता है, जिससे आपको बीमारियों का सामना नहीं करना पड़ता है. 

ये भी पढ़ें-Holi 2023 : नौकरी और व्यवसाय में आ रही है समस्या, तो होलिका दहन के दिन करें ये उपाय

इन दिशाओं में भूलकर भी न रखें दवाएं. 

1. वास्तु शास्त्र में घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में दवाएं भूलकर भी नहीं रखना चाहिए. यहां दवा रखने से आपको लंबी बीमारी का सामना करना पड़ सकता है और आपको शारीरिक और आर्थिक नुकसान भी हो सकता है. 
2. कुछ लोग दवाएं कहीं पर भी रख देते हैं या फिर एक फर्स्ट एड बॉक्स रख देते हैं. लेकिन वास्तप के हिसाब से ये ठीक नहीं माना जाता है. इससे आपकी सेहत पर बूरा असर पड़ता है. 
3. दवाओं को कभी अपने बिस्तर के पास या फिर सिरहाने गलती से भी नहीं रखना चाहिए. इससे राहु-केतु का गलत प्रभाव पड़ता है. 
4. उत्तर या फिर पश्चिम दिशा में दवाएं रखने से बचना चाहिए. इससे बीमारी के गंभीर होने का डर होता है और व्यक्ति को कई प्रकार की परेशानियां झेलनी पड़ जाती है. 

इस दिशा में रखनी चाहिए दवाइयां
घर की उत्तर पूर्व दिशा को बेहद शुभ माना जाता है. जिसे ईशानकोण दिशा कहा जाता है. इसलिए इस दिशा में दवाएं रखें या फिर घर का फर्स्ट एड बॉक्स भी इसी दिशा में रखना ठीक होता है. 

vastu tips vastu tips in hindi news nation videos news nation live news nation live tv Vastu tips for medicines vastu upay Home Vastu Tips 2023 Medicine Vastu Tips astrologer's Remedies easy vastu tips in hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment