Mercury Transit In Swati Nakshatra: समय-समय पर ग्रहों का राशि और नक्षत्र परिवर्तन होता है. इसका प्रभाव मानव जीवन में पड़ता है. कुंडली में उस ग्रह और नक्षत्र के परिवर्तन की स्थिति को देखकर ये बताया जाता है कि ये उस जातक के लिए शुभ होगा या नहीं. 27 नक्षत्रों में से एक स्वाती नक्षत्र का स्वामी ग्रह राहु है, देवता वायु और ये तो आप जानते ही हैं कि राहु को छाया ग्रह कहा जाता है. बुध ग्रह का स्वाती नक्षत्र में प्रवेश होना हिंदू धर्म शास्त्रों में बेहद महत्वपूर्ण घटना मानी जाती है. बुध ग्रह को वाणी, बुद्धि और व्यापार का कारक ग्रह माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि जब बुध स्वाती नक्षत्र में प्रवेश करता है तो इससे जातक की वाणी और अधिक प्रभावशाली बनती है, ये अच्छी स्थिति में हो तो आपके काम बनने लगते हैं और अगर खराब स्थिति में हो तो आपकी जुबान ही आपके काम बिगाड़ने लगती है.
अक्टूबर 14, 2024, सोमवार को दोपहर 2 बजे बुध का स्वाती नक्षत्र में गोचर हो गया है. अब इससे किन राशियों को सबसे ज्यादा लाभ मिलने वाला है आइए जानते हैं.
किस राशि के जातक को मिलेगा सबसे ज्यादा लाभ
मिथुन और कन्या राशि
ज्योतिष के विद्वानों के अनुसार, मिथुन और कन्या राशि के जातको के लिए बुध का ये नक्षत्र परिवर्तन अच्छा है. व्यापार में वृद्धि, नौकरी में पदोन्नति और व्यक्तिगत जीवन में सुख मिलने के प्रबल योग बनेंगे. आपके जीवन में इस दौरान हर ओर से सुख आएगा.
तुला राशि
ज्योतिष गणना की मानें तो बुध के नक्षत्र परिवर्तन से तुला राशि का भाग्योदय होना शुरू हो जाएगा. समाज में मान सम्मान मिलने लगेगा और आप इस दौरान ऐसे नए लोगों से मिलेंगे जिनसे आपको आर्थिक लाभ भी मिलेगा.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)