Budh Gochar: बुध को बुद्धि और व्यापार का ग्रह भी कहा जाता है. इस दौरान लोग अधिक प्रभावशाली होती है, उनके नए विचारों का जन्म होता है जो उनकी आर्थिक उन्नति में लाभदायक सिद्ध होते हैं. सपने देखना और उन्हें सच कर पाना ये है आसान शब्दों में बुध का विशाखा नक्षत्र में आना. इस ग्रह गोचर से 3 राशि के जातकों को सबसे ज्यादा लाभ मिलने वाला है. जिन जातकों की कुंडली में इस समय बुध अच्छी स्थिति में हैं उनके व्यापार में इस गोचर के बाद वृद्धि होने लगेगी, नए अवसर मिलेंगे, विदेश जाने के मौके आएंगे और नौकरी करते हैं तो पदोन्नति के योग भी बनना शुरू हो जाएंगे. हालांकि पर्सनल लाइफ की बाद करें तो बुध के विशाखा नक्षत्र में प्रवेश से इनके जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव दिखने की भी प्रबल संभावना बनेगी. मन अस्थिर न रहे इसलिए आप ध्यान योग करें इससे आप बेहतर कर पाएंगे. आइए जानते हैं कि किन राशियों को इस गोचर से लाभ मिलने वाला है.
आज बुधवार को सुबह 04 बजकर 06 मिनट पर बुध का विशाखा नक्षत्र में प्रवेश हुआ है.
मेष राशि
आपको अचानक धनलाभ मिल सकता है. नौकरी ढूंढ रहे हैं तो इस दौरान आपकी बात बनेगी. प्रमोशन लटका हुआ है तो इसके योग भी बनेंगे. व्यापारियों को की नए अवसर मिलेंगे जो उनके व्यापार को सफलता की बुलंदियों पर लेकर जाएंगे. प्रेम संबंधों की बात करें तो मेष राशि के लोगों की लव लाइफ और भी अच्छी होने वाली है, पुरान मन मुटाव अगर हैं तो वो दूर होंगे.
मिथुन राशि
आपके अच्छे दिन अब शुरू हो रहे हैं. आपके सारे काम बनने लगेंगे. करियर में उछाल आएगा और आपको मनचाही नौकरी या पद मिलेगा. ये समय आर्थिक लाभ का समय है आप चाहें को नौकरी के साथ व्यापार के बारे में भी विचार कर सकते हैं. आपके लिए ये ग्रह गोचर हर लिहाज से फलदायी रहने वाला है.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों की सारी परेशानियों का अंत अब आ चुका है. आप दृढ़ संकल्प के साथ आगे कदम बढ़ाएं. रिस्क लेने का समय है. करियर में हर तरह का लाभ मिलेगा. जैसी नौकरी या सैलेरी चाहते हैं बस उस दिशा में कदम बढ़ाएं आपका काम बनने लगेगा और बिजनेस करते हैं तो अब इसे बढ़ाने का समय आ चुका है.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)