Advertisment

Mesh Sankranti 2023 : आज सूर्य का मेष राशि में प्रवेश, इन राशियों को होगा विशेष लाभ

सूर्य एक राशि में एक महीने तक रहते हैं.

author-image
Aarya Pandey
एडिट
New Update
Mesh Sankranti 2023

Mesh Sankranti 2023 ( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Mesh Sankranti 2023 :  सूर्य एक राशि में एक महीने तक रहते हैं. वहीं दिनांक 14 अप्रैल दिन शुक्रवार यानी कि आज सूर्य देव मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश कर चुके हैं और अब ये 30 दिन तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे. जिसे मेष संक्रांति भी कहा जाता है. बता दें, मेष का स्वामी ग्रह मंगल है और सूर्य आत्मा हैं. सूर्य जब भी मेष राशि में होते हैंच, तो ये बेहद शुभ माना जाता है. इस माह में पवित्र नदी में स्नान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है. इस माह में दही का सेवन करना चाहिए. जो स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक है. वहीं अब मेष राशि में सूर्य के गोचर करने से कुछ राशियां ऐसी हैं, जिन्हें शुभ फल की प्राप्ति होने की संभावना है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में सूर्य के मेष राशि में गोचर करने से किसे शुभ परिणाम मिलेगा, इसके बारे में विस्तार से बताएंगे. 

ये भी पढ़ें - Akshaya Tritiya 2023: इन 5 अशुभ चीजों को घर से निकालें बाहर, वरना मां लक्ष्मी हो जाएंगी क्रोधित

सूर्य के मेष राशि में गोचर करने से इन राशियों को होगा लाभ 

1. मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए मेष संक्रांति व्यवसाय और जॉब में शुभ फल लेकर आकर आया है. आप नौकरी में किसी नए प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं. आपके स्वास्थ्य में भी पहले से सुधार होगा. नौकरी में परिवर्तन होने की संभावना है. हर मंगलवार को गुड़ का दान करें. 

2. मिथुन राशि 
मिथुन राशि वालों के लिए मेष संक्रांति स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने को लेकर आया है. लापरवाही न बरतें. इस माह तिल का दान करें. गाय को हर मंगलवार के दिन रोटी खिलाएं. आपको शुभ परिणाम मिलने की संभावना है. 

4. सिंह राशि 
सिंह राशि वालों के लिए मेष संक्रांति लाभ लेकर आया है. नौकरी कर रहे जातकों के लिए ये समय शुभ है. प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ करें और गुड़, मसूर का दान करें. 

5. तुला राशि 
तुला राशि वालों के लिए ये गोचर हर क्षेत्र में सफलता लेकर आया हैट. आप किसी धार्मिक अनुष्ठान में होंगे. सूर्यदेव की कृपा से आपका स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा. 

6. मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए सूर्य का दूसरा गोचर बहुत शुभ रहने वाला है. आपको नौकरी में बड़ी उपलब्धि मिल सकती है. सूर्य का गोचर नौकरी में बड़ा बदलाव लेकर आया है. हर रविवार को श्री आदित्यहृदयस्तोत्र का 3 बार पाठ करें.

news nation live news nation live tv न्यूज नेशन sun transit 2023 Surya Gochar 2023 date time न्यूज नेशन लाइव टीवी news nation photo Mesh Sankranti 2023 mesh sankranti 2023 kab hai
Advertisment
Advertisment