Mohini Ekadashi 2023 : पौराणिक कथा के अनुसार, समुद्र मंथन के दौरान निकले हुए अमृत को दैत्यों से बचाने के लिए भगवान श्रीहरि विष्णु ने मोहिनी रूप धारण किया था और सभी देवताओं को अमृतपान कराया था. इसलिए हिंदू धर्म में इसे बहुत ही शुभ फलदायी माना जाता है. आपको बता दें, हिंदू पंचांग में वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोहिनी एकादशी है. इस दिन भगवान विष्णु के मोहिनी स्वरूप की खास पूजा अर्चना की जाती है. अब ऐसे में इस दिन कौन से ऐसे काम जिन्हें करना वर्जित है, इसे जानना बेहद जरूरी है, वरना आप मुसीबत में भी पड़ सकते हैं. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि मोहिनी एकादशी के दिन कौन से काम भूलकर भी नहीं करना चाहिए, साथ ही इस दिन कौन से ज्योतिष उपाय करना लाभकारी माना जाता है.
ये भी पढ़ें - Janaki Jayanti Mantra 2023: आज करें इन मंत्रों का जाप, सुख-सौभाग्य का मिलेगा वरदान
इस दिन भूलकर भी न करें ये काम
1. एकादशी में भूलकर भी चावल नहीं खाना चाहिए.
2. इस दिन तुलसी के पत्तों को नहीं तोड़ना चाहिए. बल्कि तुलसी के पौधे के पास दीपक जलाना चाहिए.
3. इस दिन सोने से बचना चाहिए.
4. एकादशी के दिन तामसिक भोजन का सेवन करने से बचना चाहिए.
5. इस दिन चना, उड़द, पालक, गोभी, शलजम, आदि भी खाने से बचना चाहिए.
इस दिन करें ये ज्योतिष उपाय, बन जाएंगे सभी काम
1. शास्त्रों के अनुसार, घर में सुख-शांतिके लिए मोहिनी एकादशी के दिन तुलसी के पौधे के नीचे गाय के घी का दीपक जलाएं.
2. इस मंत्र का जाप कर 11 बार परिक्रमा लगाएं.
3. अगर आप आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो भगवान श्रीहरि विष्णु का शंख से अभिषेक करें और मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं. ऐसा माना जाता है कि इससे भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी जल्द प्रसन्न होते हैं.
4. इस दिन तुलसी की माला से 108 बार इस मंत्र का जाप करें. इससे आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है.
ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय नम: