Morpankh Ke Achook Laabh: श्री कृष्ण को मोरपंख अति प्रिय है. इसके बिना श्रीकृष्ण जी का पूजन अधूरा माना जाता है. मोरपंख जितना ज्यादा देखने में खूबसूरत है उससे कई ज्यादा यह प्रभावशाली भी है. ज्योतिष के अनुसार, मोरपंख घर में रखने से बुरी शक्तियों का नाश होता है. इतना ही नहीं, मोरपंख के उपाय करने से बड़ी से बड़ी मुश्किल से निजात पाई जा सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं मोरपंख से जुड़े कुछ जबरदस्त टोटकों और अचूक लाभों के बारे में.
यह भी पढ़ें: Pitru Paksha 2022 Sarv Pitru Amavasya: सर्व पितृ अमावस्या पर किया जाएगा आखिरी श्राद्ध, इन चीजों का दान जगा देगा आपका सोया भाग्य
- किसी विशेष व्यक्ति से परेशान हैं तो मंगलवार या शनिवार को मोर पंख पर हनुमान जी के मस्तक पर लगे सिंदूर से उसका नाम लिखें. रातभर इसे पूजा स्थान पर रखें और फिर अगली सुबह बहते पानी में प्रवाहित कर दें. ध्यान रखें ये प्रक्रिया गुप्त तरीके से करें. इस उपाय से दुश्मन भी दोस्त बन जाता है.
- धन लाभ के लिए मोरपंख का टोटका बहुत असरदार है. इसके लिए एक मोरपंख को राधाकृष्ण के मंदिर में स्थापित करें. प्रतिदिन उसकी पूजा करें और फिर 40 दिन बाद इसे अपनी तिजोरी या धन के स्थान पर रख दें. ऐसा करने से धन में वृद्धि के साथ लंबे समय से रुक हुए काम पूर्ण हो जाएंगे.
- पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, श्रीकृष्ण ने कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए मोरपंख मुकुट में धारण किया था. मोर की सर्प से शत्रुता होती है इसलिए कालसर्प दोष से ग्रसित लोगों को 7 मोर पंख तकिए के नीचे रखकर या तकिये के कवर में डालकर अवश्य सोना चाहिए. ये टोटका कालसर्प दोष दूर करने में कारगर है.
- ग्रहों के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए जिस ग्रह की पीड़ा मिल रही है उसका 21 बार मंत्र बोलकर मोरपंख पर पानी के छींटे दें. इसके बाद पूजा स्थान पर रख दें. थोड़े दिन में चमत्कारी परिणाम नजर आने लगेंगे.
- नवजात बच्चों को नजर बहुत लगती है ऐसे में बुरी नजर से बच्चों को बचाने के लिए मोरपंख को चांदी के ताबीज में डालकर उसके सिरहाने रख दें. इससे डर भी दूर होगा.