Mrityu Panchak 2023 : शास्त्र के अनुसार, पंचक को बहुत ही अशुभ माना जाता है. पंचक के पांच दिन तक कोई भी शुभ काम करना वर्जित होता है. पंचक भी अलग-अलग तरह के होते हैं. जैसे कि रोग पंचक, मृत्यु पंचक और चोर पंचक. इस साल मई माह में मृत्यु पंचक लगने जा रहा है. ऐसी मान्यता है कि मृत्यु पंचक काल में किसी की मृत्यु हो जाए, तो उसके पूरे परिवार पर संकट मंडराने लग जाता है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में मृत्यु पंचक के बारे में विस्तार से बताएंगे, साथ ही मृत्यु पंचक कब-कब है, इस माह में कौन से काम करना चाहिए और कौन से काम करने की मनाही होती है.
ये भी पढ़ें - Sarvartha Siddhi Yoga: जानें मई में कब-कब है सर्वार्थ सिद्धि योग, होगी शुभ की प्राप्ति
जानें क्या है मृत्यु पंचक?
ज्योतिष की मानें, तो पंचक शनिवार के दिन शुरु होता है, जिसे मृत्यु पंचक कहा जाता है. इस परेशानी देने वाला साबित होता है.
जानें मृत्यु पंचक कब से कब तक है
मृत्यु पंचक दिनांक 13 मई को दोपहर 12 बजकर 18 से लेकर इसका समापन दिनांक 17 मई को सुबह 07 बजकर 39 मिनट तक रहेगा.
भूलकर भी मृत्यु पंचक में न करें ये काम
मृत्यु पंचक के पांच दिनों के दौरान छत बनवाना, चारपाई बनवाना, दक्षिण दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए. ऐसा करने से पंचक के प्रभाव से विवाद, चोट, दुर्घटना आदि होने की संभावना रहती है. मृत्यु पंचक को बहुत ही ज्यादा अशुभ माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इस पंचक में किसी व्यक्ति की मौत होती है तो ऐसा कहा जाता है कि 5 ओर लोगों की मौतें उसी गांव में होगी. इसलिए पंचक में मृत्यु होने पर मृतक का दाह संस्कार किया जाता है.
ये भी पढ़ें - Mahesh Navami 2023: महेश नवमी के दिन जरूर करें उपाय, भगवान भोलेनाथ होंगे प्रसन्न
मृत्यु पंचक में क्या काम करना चाहिए
मृत्यु पंचक काल में किसी भी व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसके शव का अंतिम संस्कार करने के साथ ही कुश के पांच पुतले बनाकर पूरे विधि विधान से उनका अंतिम संस्कार किया जाता है, ताकि पंचक के अशुभ फलों को रोका जा सके.