Advertisment

Najar Battu Benefits: काली नजर से ही नहीं, एक्सीडेंट से भी बचाता है बजर बट्टू... इन अचूक तरीकों के साथ देखें आजमाकर

बजर बट्टू को नजर बट्टू या बिजूका भी कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि बजर बट्टू घर को बुरी नजर के प्रभाव से बचाता है.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
काली नजर के साथ एक्सीडेंट से भी बचाता है बजर बट्टू, जानें सही तरीका

काली नजर के साथ एक्सीडेंट से भी बचाता है बजर बट्टू, जानें सही तरीका ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Bajar Battu Benefits: बजर बट्टू को नजर बट्टू या बिजूका भी कहा जाता है. आपने अक्सर नजर बट्टू को घर के दरवाजे, बालकनी या किसी ऐसी जगह जहां सबकी नजर जाती हो वहां जरूर देखा होगा. ऐसा माना जाता है कि बजर बट्टू घर को बुरी नजर के प्रभाव से बचाता है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि बजर बट्टू को घर में कैसे लगाया जाए और किस तरह से ये आपको नेगेटिव एनर्जी के प्रभाव के साथ साथ एक्सीडेंट जैसी दुर्घटनाओं से भी बचाएगा. 

यह भी पढ़ें: Vastu Tips For kadhai: आपकी रसोई में मौजूद कढ़ाही नष्ट कर सकती है राहु दोष, बस इन सरल सी बातों का रखना होगा खास ख्याल

नजर उतारने के लिए
कई बार अच्छी लाइफस्टाइल या किसी ख़ास वजह से लोगों की आंखों से निकलने वाली शक्तिशाली नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव ना केवल व्यक्ति के घर पर बल्कि उसकी सेहत और जीवनशैली पर भी पड़ सकता है. इसे नजर लगना कहते हैं. ऐसे में नजर उतारने के लिए आप संबंधित व्यक्ति के सिर के ऊपर से सात बार बजरबट्टू घुमाएं और फिर इसे किसी बहते हुए जल स्त्रोत में प्रवाहित कर दें. आप इसे किसी ऐसी जगह भी दाल सकती हैं जहां किसी की नजर ना पड़े.

घर को ना लगे काली नजर
क्या आपने इतना सुंदर घर बनवाया है जिसे देखकर हर किसी के मुंह से तारीफ निकल जाती है? कुछ लोग आपके घर को देखकर खुश होते हैं और कुछ मन ही मन जल भुन जाते हैं. ऐसे में उनकी काली नजर आपके घर पर पड़ सकती है. घर को बुरी नजर के नकारात्मक प्रभाव से बचाने के लिए आप एक मोटे लाल अभिमंत्रित धागे में बजर बट्टू बांधकर टांग दें. अगर बजर बट्टू  टूट जाता है या इसमें दरार पड़ जाती है तो इसका अर्थ है कि घर में नेगेटिव एनर्जी का वास है.

यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2022 Mistakes: अक्षय तृतीया के दिन न करें ये गलतियां, मां लक्ष्मी के क्रोध से छा जाएगी दरिद्रता

तंत्र क्रिया होगा निष्फल
मकान बनवाते समय जो लोग आपसे जलन का भाव रखते हैं अक्सर कुछ ऐसा तंत्र मंत्र या टोटका नींव में डाल देते हैं जिससे अक्सर परिवार के सदस्यों में कलह बनी रहती है, पति-पत्नी में लड़ाई होती रहती है, अच्छा खासा व्यापार चौपट हो जाता है, घर के सदस्य अक्सर बीमार रहते हैं, दवाई भी असर करना बंद कर देती है, नौकरी छूट जाती है और कई बार तो राजा भी रंक होने के कगार पर आ जाता है. अगर आप इस स्थिति से बचना चाहते हैं तो भवन निर्माण कराते समय ही घर के दक्षिण दिशा वाले कॉर्नर में एक अभिमंत्रित बजरबट्टू (मंत्रों द्वारा पूजा करवाया हुआ बजरबट्टू) गाड़ दें. इससे घर पर किसी भी प्रकार का तंत्र मंत्र असर नहीं करेगा.

एक्सीडेंट से बचाव
कई बार आपने देखा होगा कि एकदम नई कार या बाइक का एक्सीडेंट हो जाता है. ऐसा बुरी नजर के कारण होना संभव हो सकता है. ऐसे में जब गाड़ी नई खरीद कर लाएं अपनी गाड़ी के आगे छोटा सा बजर बट्टू टांग दें. इससे आपकी गाड़ी नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव से बची रहेगी.

nazar battu लाइफ और वीमेन सोसाइटी और वीमेन Nazar Battu to Keep Home Safe from Evil Eyes Evil Eye Nazar Battu Evil Eyes Protection for Home Nazar Battu Evil Eye Best Nazar Battu for Home
Advertisment
Advertisment