Navpancham Rajyog 2023 : 300 साल बाद बनने जा रहा है नवपंचम राजयोग, 4 राशि वाले होंगे मालामाल

इस समय सूर्य, मंगल, गुरु और शनि जैसे बड़े ग्रहों की स्थिति शुभ है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Navpancham Rajyog 2023

Navpancham Rajyog 2023( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Navpancham Rajyog 2023 : इस समय सूर्य, मंगल, गुरु और शनि जैसे बड़े ग्रहों की स्थिति शुभ है. वहीं ग्रहों की शुभ स्थिति शुभ राजयोग का निर्माण कर रहे हैं. जिसका नाम नवपंचम राजयोग है. ये योग लगभग 300 साल के बाद बनने जा रहा है. जो बहुत ही शुभ है. बता दें, दिनांक 13 मार्च को मंगल मिथुन राशि में प्रवेश किए थे. और अब शनि उदयवान होकर कुंभ राशि में बैठे हैं. दोनों ग्रहों की स्थिति से नवपंचम राजयोग बना हुआ है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में नवपंचम राजयोग बनने से कौन से ऐसे 4 राशि हैं, जिन्हें नौकरी, व्यापार में तरक्की होने की संभावना है, इसके बारे में आपको विस्तार से बताएंगे. 

ये भी पढ़ें - Vaishakh Amavasya 2023 : वैशाख अमावस्या के दिन बन रहा है 3 शुभ संयोग, जानें स्नान-दान का शुभ मुहूर्त

नवपंचम राजयोग बनने से 4 राशि वाले होंगे धनवान 

1. मेष राशि 
मेष राशि के जातकों के लिए नवपंचम राजयोग शुभ है. आपको करियर, व्यापार में नए अवसर की प्राप्ति होगी. आपके करियर में किसी तरह का कोई बदलाव हो सकता है. आय में भी वृद्धि होने की संभावना है. आर्थिक स्थिति में पहले से सुधार होगा. भौतिक सुख-सुविधाओं पर खर्च बढ़ सकता है. आय के साधन बनेंगे. 

2. मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए नवपंचम राजयोग शुभ साबित होगा. पदोन्नति होने की संभावना है. आपकी आय और व्यय में संतुलन बनी रहेगी. आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आप अपनी मेहनत से धन अर्जित करेंगे. आपको परिवार के सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा. 

ये भी पढ़ें - Akshaya Tritiya 2023 Jyotish Upay: इस दिन इन आसान उपायों से मां लक्ष्मी होंगी खुश, सौभाग्य की होगी प्राप्ति

3. कर्क राशि 
कर्क राशि वाले जातकों के लिए नवपंचम राजयोग सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ाएगा. आपकी सभी इच्छाएं पूरी होंगी. अगर आप कहीं निवेश करने की सोच रहे हैं, तो ये समय आपके लिए शुभ है. प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए समय बहुत अच्छा है. लंबी यात्रा के भी योग बन रहे हैं. आपकी कोई मनोकामना पूरी हो सकती है. 

4.कन्या राशि 
कन्या राशि वालों के लिए नवपंचम राजयोग आय के साधन बढ़ाएगा. आपका पारिवारिक जीवन खुशियों से भरा रहेगा. परिवार में सुख और समृद्धि आएगी. घर में पूजा-पाठ करवा सकते हैं. घर से  बाहर जाते समय माता-पिता का आशीर्वाद अवश्य लें.

horoscope lucky zodiac sign news nation live न्यूज़ नेशन news nation live tv money navpancham rajyog 2023 shani mangal navpancham rajyog prosperity Navpancham Rajyog se rashiyon ko labh
Advertisment
Advertisment
Advertisment