Advertisment

Navratri 2019 Message: इस नवरात्रि में अपनों को भेजें ये Whatsapp और Facebook Message, पढ़ें यहां

Navratri में लोग अपने फोन से एक-दूसरे को मैसेजे (Navratri Messages) के जरिए शुभकामनाएं देते हैं.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
Navratri 2019 Message: इस नवरात्रि में अपनों को भेजें ये  Whatsapp और Facebook Message, पढ़ें यहां

Happy Navratri message नवरात्रि शुभकामना संदेश

Advertisment

चैत्र नवरात्रि 2019 (Chaitra Navratri 2019) का पर्व 6 अप्रैल से शुरू हो रहा है. चैत्र नवरात्रि का हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है. मंदिरों में माता का श्रृंगार होता है और घरों में कलश की स्थापना की जाती हैं. नवरात्रों के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूप शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चन्द्रघंटा, कूष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. इस दौरान लोग माता का उपवास भी रखते हैं. आज के समय में लोग अपने फोन से एक-दूसरे को मैसेजे (Navratri Messages) के जरिए शुभकामनाएं देते हैं.

यहां हम आपके लिए मां के मैसेज लेकर आए हैं, जिन्हें आप नवरात्रि के 9 दिनों के दौरान लोगों को भेज सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2019 : नवरात्रि से पहले कर लें ये तैयारी, जानें पूजा विधि और सामग्री

1- नवरात्रि 2019 संदेश (Happy Navratri message)

हे मां तुमसे विश्वास ना उठने देना,

तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,

चारो ओर अंधेरा ही अंधेरा घना पाऊं,

बन रोशनी तुम राह दिखा देना.

यह भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2019 : 6 अप्रैल से शुरू हैं नवरात्रि, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त एवं विधि

2- नवरात्रि 2019 संदेश (Happy Navratri message)

चुनरी से सजा मां का दरबार,

हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,

नन्हें-नन्हें क़दमों से मां आए आपके द्वार,

इस नवरात्रि यही हैं हमारी दुआ.

यह भी पढ़ें- Vrat Recipes: नवरात्रि में बनाएं ये दही से बनने वाली टेस्टी रेसिपी

3- नवरात्रि 2019 संदेश (Happy Navratri message)

देवी मां के कदम आपके घर में आएं

आप खुशी से नहाएं

परेशानियां आपसे आंखें चुराएं

नवरात्रि की आपको ढेरों शुभकामनाएं.

4- नवरात्रि 2019 संदेश (Happy Navratri message)

यह भी पढ़ें- Vrat Recipes: नवरात्रि के व्रत में बनाएं ड्राई फ्रूट्स आलू लच्छा नमकीन, पढ़ें रेसिपी

जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी

कोई भी आरजू ना रहे अधूरी

करते हैं मां दुर्गा से बिनती

आपकी हर मनोकामना हो पूरी.

5 नवरात्रि 2019 संदेश (Happy Navratri message)

इंतजार था जिसका वो घड़ी आ गई

होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई.

यह भी पढ़ें- Vrat Recipes: नवरात्र में बनाएं व्रत की ये आलू से बनी टेस्टी रेसिपी

6- नवरात्रि 2019 संदेश (Happy Navratri message)

जगत पालनहार है मां, मुक्ति का धाम है मां

हमारी भक्ति का आधार है और सबकी रक्षा की अवतार है माँ..

7- नवरात्रि 2019 संदेश (Happy Navratri message)

एक ज्योति जगमगाई है, सजा है दरबार

सुना हे नवरात्रि का आया हैं त्योहार.

8- नवरात्रि 2019 संदेश (Happy Navratri message)

दूर की सुनती हैं मां, पास की सुनती हैं मां,

मां तो अखिर मां हैं, हर भक्त की सुनती हैं.

9- नवरात्रि 2019 संदेश (Happy Navratri message)

यह भी पढ़ें- नवरात्र के व्रत में बनाएं ये साबूदाने की झटपट बनने वाली रेसिपी

मां अम्बे आने वाली है,

सजा लो दरबार मां अम्बे आने वाली हैं,

तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन,

मां के कदमो की आहट से गूंज उठेगा आंगन.

Source : Akanksha Tiwari

Hindu New Year navratri poojan vidhi Navratri Messages Navratri Shayari in Hindi Navratri Whatsapp happy navratri in advance navratri pictures cheti navratri 2019 date navratri msg navratri sms
Advertisment
Advertisment