हिन्दुओं के लिए नवरात्रि (Sharad Navratri 2019) का बहुत महत्व है. ऐसा माना जाता है कि नवरात्रि (Sharad Navratri 2019) के दौरान देवी दुर्गा अपने भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए आती हैं. इन नौ दिनों में देवी दुर्गा के 9 अवतारों की पूजा की जाती है. इस बार रविवार, 29 सितंबर से नवरात्रि (Sharad Navratri 2019) शुरू हो रही है और यह 9 दिन की ही रहेगी. 29 तारीख को घट स्थापना सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग में होगी. इस बार देवी मां हाथी पर सवार होकर आ रही हैं और घोड़े पर रवाना होंगीं.
ऐसे करें कलश स्थापना
आश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि यानी 29 सितंबर 2019 को ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर स्वच्छ हो जाएं. इसके बाद पूजा घर में या किसी अन्य पवित्र स्थान पर स्वच्छ मिट्टी से वेदी बना लें. वेदी में जौ और गेहूं दोनों मिलाकर बो लें. वेदी पर या फिर उसके पास पवित्र स्थान पर पृथ्वी का पूजन कर मिट्टी का कलश स्थापित करें. सोने, चांदी या फिर तांबे का भी कलश स्थापित किया जा सकता है.
कलश में आम के हरे पत्ते, दूर्वा, पंचामृत डालकर कलश के मुंह पर सूत्र बांधें. कलश स्थापना के पश्चात भगवान गणेश की पूजा करें. इसके बाद बनाई हुई वेदी के किनारे पर देवी मां की मूर्ति की स्थापना करें. मूर्ति का आसन, पाद्य, अर्ध, आचमन, स्नान, वस्त्र, गंध, अक्षत, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य, नमस्कार, प्रार्थना आदि से पूजन करें. इसके बाद दुर्गा सप्तशती का पाठ जरूर करें अगर नहीं कर पाएं तो सिद्ध कुंजिका स्त्रोत का पाठ करें.
9 दिन की नौ देवियां
- 29 सितंबर 2019 दिन रविवार को प्रतिपदा तिथि है. इस दिन घटस्थापना के साथ मां शैलपुत्री की पूजा होगी.
- 30 सितंबर 2019 दिन सोमवार को द्वितीया तिथि है और इस दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होगी
- 1 अक्टूबर 2019 दिन मंगलवार को तृतीया तिथि है और इस दिन मां चंद्रघंटा की पूजा होगी
- 2 अक्टूबर 2019 दिन बुधवार को चतुर्थी तिथि के दिन मां कूष्मांडा की पूजा करें
- 3 अक्टूबर 2019 दिन गुरुवार को पंचमी तिथि है और इस दिन मां स्कंदमाता की पूजा होगी
- 4 अक्टूबर 2019 दिन शुक्रवार को षष्ठी तिथि है और इस दिन मां कात्यायनी की पूजा होगी
- 5 अक्टूबर 2019 दिन शनिवार को सप्तमी तिथि है और इस दिन मां कालरात्रि की पूजा होगी
- 6 अक्टूबर 2019 दिन रविवार को अष्टमी तिथि है और इस दिन महागौरी की पूजा होगी
- 7 अक्टूबर 2019 दिन सोमवार को नवमी तिथि है और इस दिन सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो