Navratri 2020: नवरात्रि में अपनों को ये Messages भेजकर दें शुभकामनाएं

आज से नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ देशभर के मंदिरों में भक्तों की भीड़ भी जुटने लगी है. वहीं कोरोना को देखते हुए मंदिर और पंडालों में सुरक्षा के खासा इंतजाम किए गए है.  हिंदू धर्म में नवरात्रि का काफी महत्व होता है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Navratri 2020

Navratri 2020 ( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

Advertisment

आज से नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ देशभर के मंदिरों में भक्तों की भीड़ भी जुटने लगी है. वहीं कोरोना को देखते हुए मंदिर और पंडालों में सुरक्षा के खासा इंतजाम किए गए है.  हिंदू धर्म में नवरात्रि का काफी महत्व होता है. इस दौरान मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा होती है.  जो भी भक्त नवरात्र के दौरान सच्ची श्रद्धा से माता की भक्ति करता है उसे इच्छानुसार फल की प्राप्ति होती है. 

और पढ़ें: Navratri 2020: नवरात्र के पहले दिन क्‍यों होती है मां शैलपुत्री की पूजा, जानें पौराणिक कथा

नवरात्रि के दौरान पूरा परिवार एक साथ मां दुर्गा की पूजा करता है और बड़े ही धूमधाम से इस त्योहार को मनाता है. लेकिन कोरोना के कारण आप अपने परिवार के साथ नहीं हैं तो चिंता की कोई बात नहीं. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे प्यार भरे संदेश जिन्हें भेजकर आप अपने करीबियों की नवरात्रि को और भी खास बना सकते हैं.

अपनों को भेजें ये संदेश-

1. जगत पालनहार है मां, मुक्ति का धाम है मां
हमारी भक्ति का आधार है और सबकी रक्षा की अवतार है माँ..
Happy Navratri

2. देवी मां के कदम आपके घर में आएं
आप खुशी से नहाएं
परेशानियां आपसे आंखें चुराएं
नवरात्रि की आपको ढेरों शुभकामनाएं.
Happy Navratri

3. मां की आराधना का ये पर्व है,
मां की 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है
बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है
Happy Navratri

4. लक्ष्मी जी का हाथ हो,
सरस्वती जी का साथ हो,
गणेश जी का निवास हो,
औए माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो
इस नवरात्रि आपके लिए खुशियों का पैगाम हो
Happy Navratri

5. हे मां तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारो ओर अंधेरा ही अंधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना!!
Happy Navratri

6.जिसका हमको था इंतजार आखिर वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी सबके घर आ गई,
होगी अब हर मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई..!

Happy Navratri

7. इस नवरात्रि आपके घर आएं मां दुर्गा 
सुख-समृद्धि, खुशहाली साथ में लाएं मां दुर्गा

Happy Navratri

8.सुख, शांति एवं समृध्दि की मंगलमय कामनाओं के साथ आप एवं आपके पूरे परिवार को शारदीय नवरात्रि की  शुभकामनाएं.

Happy Navratri

9.सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।

Happy Navratri

10. दिव्य है मां की आंखों का नूर,
संकटों को मां करती हैं दूर,
मां की ये छवि निराली
नवरात्रि में आपके घर लाए खुशहाली।।

Happy Navratri

11. शेर पर सवार होकर,
खुशियों का वरदान लेकर,
हर घर में विराजी अंबे मां,
हम सबकी जगदंबे मां।।
Happy Navratri

Source : News Nation Bureau

navratra दुर्गापूजा Happy Navratri Navratri 2020 Durga Puja Post Navratri Messages Navratri Status नवरात्रि 20202 नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं नवरात्रि मैसेज
Advertisment
Advertisment
Advertisment