Navratri 2023 : चैत्र नवरात्रि की शुरुआत चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि से होती है. इस समय साफ-सफाई का विशेष ध्यान देना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि बिना साफ-सफाई के घर में देवी का आगमन नहीं होता है और शुभ फल नहीं मिलता है. हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व होता है. अगर इन्हें आप खुश करना चाहते हैं, तो ये लेख आपके लिए ही है. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि नवरात्रि से पहले किन चीजों को घर से बाहर निकाल देनी चाहिए. घर में इन चीजों को रखना अशुभ माना जाता है.
घर में भूलकर भी न रखें ये चीजें
1. खंडित मूर्तियां न रखें
अक्सर सभी घरों में ऐसा होता है कि पुरानी और खंडित मूर्तियों को हम घर के कोने में रख देते हैं. जिससे वास्तु शास्त्रमें अशुभ माना जाता है. खंडित मूर्तियां दुर्भाग्य का कारण बनती है. इसलिए नवरात्रि से पहले इन मूर्तियों को घर से बाहर निकाल दें और घर की साफ-सफाई अवश्य करें.
ये भी पढ़ें - Navratri 2023 : नवरात्रि के 9 दिन करें मात्र ये उपाय, आर्थिक स्थिति में होगा सुधार
2. खाने-पीने की खराब चीजें न रखें
घर के साथ-साथ रसोईघर की भी साफ-सफाई अवश्य करनी चाहिए. अगर आपके रसोईघर में खराब चीजें हैं, तो इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है औ घर में मां दूर्गा कभी प्रवेश नहीं करती हैं.
3. प्याज और लहसून घर से बाहर निकाल दें
चैत्र नवरात्रि के नौ दिन प्याज,लहसून,अंडा, मांस, मदिरा को घर से निकाल दें. ये चीजें घर में भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए. इससे मां दूर्गा नाराज हो जाती हैं.
4.फटे जूते चप्पल और कपड़े न रखें
नवरात्रि से पहले मां के आगमन के लिए साफ-सफाई की जाती है, कि मां दूर्गा प्रसन्न रहे और घर की सुख-शांति बनी रहे. इसलिए घर में अगर खराब जूते-चप्पल और कपड़े रखें हैं, तो उसे तुरंत घर से बाहर निकाल दें.
ये भी पढ़ें - Navratri 2023 : जानें क्या है मूर्ति स्थापित करने के नियम,रखें इन बातों का विशेष ध्यान
5. बंद घड़ी न रखें
बंद घड़ी दुर्भाग्य का कारक माना जाता है. मां के आगमन से पहले बंद घड़ी को बेच दें. ऐसी चीजें व्यक्ति के तरक्की में बाधा का कारक बनती है. व्यक्ति का बुरा समय आने लग जाता है. इसलिए बंद घड़ी न रखें.