Navratri 2023 Maha Upay : 15 अक्टूबर को पहला नवरात्रा है और 24 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा. 22 अक्टूबर को दूर्गा अष्टमी और 23 अक्टूबर को रामनवमी है. इस बार ना तो कोई नवरात्रा बढ़ रहा है और ना ही घट रहा है. ऐसे में इस दौरान अगर आप अपनी समस्या के अनुसार कुछ महाउपाय करते हैं तो इसका फल भी आपको इसी दौरान मिल सकता है. शादी नहीं हो रही या फिर नौकरी की परेशानी है, कारोबार नहीं चल रहा या संतान सुख से परेशान हैं तो आप इस बार नवरात्रि में ये महाउपाय करें और अपनी समस्याओं से छुटकारा पाएं.
लड़कियों के विवाह का महाउपाय
जिन लड़कियों का विवाह नहीं हो रहा वो क्या करें. कन्याएं स्फटिक शिवलिंग रखकर पूजा करें और डेली 5 माला इस मंत्र का जप करें.
मंत्र- ॐ गौरीपति महादेवाय मम् इच्छित वर प्राप्त्यर्थ गौर्ये नम:
जैसा कि मंत्र में शब्द है. अगर मनपसंद वर का नाम और मंत्र भोजपत्र पर लिखकर शिवलिंग के नीचे रखकर पूजा करेंगी तो मनपसंद विवाह हो जाएगा.
संतान सुख का महाउपाय
कई सालों बाद भी संतान सुख नहीं मिला. बालगोपाल या लड्डूगोपाल की पूजा करें, यथाशक्ति मिश्री का नैवेद्य लगाएं और इस मंत्र का 5 माला जप करें और प्रसाद रूप में मिश्री छोटे बच्चों में बांटें.. मंत्र है
ॐ क्लीं देवकी सुत गोविन्द वासुदेव जगत्पते।
देहि मे तनय कृष्ण, त्वाम् अहम् शरणं गत: क्लीं ॐ।
घर-परिवार से परेशान हैं
घर-परिवार में तनाव हो, हानि-दुर्घटना की आशंका हो या कोई बड़ी समस्या हो जिसका निवारण नहीं मिल रहा हो तो इस देवी मंत्र का जाप करें... मंत्र है
सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणि नमोस्तुते।।
लड़कों के विवाह का महाउपाय
जिनके विवाह समस्या हो या वो अपनी पसंद की लड़की से विवाह करना चाहते हों, लेकिन रुकावट आ रही हो तो इस मंत्र का जाप करें.
ॐ पत्नी मनोरमां देहि मनोवृत्तानु सारिणीम।
तारिणीं दुर्ग संसार सागरस्य कुलोद्भवाम।।
नवरात्रि में पितृदोष निवारण का महाउपाय
पितृ दोष है.... यह आम बात सुनने में आती है कि पितृदेव, जिनका निवारण सरल नहीं है, अगर पितृ-गायत्री मंत्र का यथाशक्ति जप नवरात्रि में किया जाए तो काफी प्रभावी रहता है-
ॐ देवताभ्य: पितृभ्यश्च महायोगीभ्य एव च।
नम: स्वाहायै स्वधायै नित्वमेव नमो नम:।
नवरात्रि के बाद 1 माला डेली जप करें ये मंत्र कठिन लगे तो आप ॐ पितृ देवतायै नम: मंत्र का जाप करें.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)
Source : News Nation Bureau