Navratri 2023 : दिनांक 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. इस दिन पूरे देशभर में नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधिवत पूजा की जाती है. अब पूजा में कपड़े पहनने का अलग महत्व है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में चैत्र नवरात्रि में पूजा करने के दौरान किस रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है और नौ दिन किन चीजों का भोग लगाने से शुभ फल की प्राप्ति होगी और आपकी सभी इच्छाएं पूरी हो जाएंगी.
ये भी पढ़ें - Chaitra Navratri 2023 Date: नवरात्रि आने में बस एक दिन शेष, जानें पूजा सामग्री
नवरात्रि के दौरान नौ दिन तक पहनें इस रंग के कपड़े
1. नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है.
2. नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्चारिणी की पूजा की जाती है. इस दिन हरे रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है.
3. नवरात्रि के तीसरे दिन चंद्रघंटा की पूजा की जाती है. इस दिन भूरे रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है.
4. नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा की जाती है. इस दिन नारंगी रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है.
5. नवरात्रि के पांचवे दिन स्कंदमाता की पूजा की जाती है. इस दिन सफेद रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है.
6. नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है. इस दिन लाल रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है.
7. नवरात्रि के सातवे दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है. इस दिन नीले रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है.
8. नवरात्रि के आठवे दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है. इस दिन गुलाबी रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है.
9. नवरात्रि के नौवे दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. इस दिन जामुनी रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है.
इस दिन लगाएं इन चीजों का भोग
पहले दिन - घी से बनी सफेद चीजों का भोग लगाएं. इससे रोग मुक्ति का वरदान मिलता है.
दूसरे दिन- चीनी या फिर मिश्री का भोग लगाएं. इससे लम्बी आयु की प्राप्ति होती है.
तीसरे दिन - दूध से बनी चीज का भोग लगाएं. इससे आपको दुख से मुक्ति मिलेगी.
चौथे दिन - मालपूवे का भोग लगाएं. इससे स्वास्थ्य बेहतर होगा.
पांचवे दिन - केले का भोग लगाएं. बुद्धि तेज होगी.
छठे दिन - शहद का भोग लगाएं. इससे आकर्षक व्यक्तित्व की प्राप्ति होगी.
सातवे दिन - दूध का भोग लगाएं. इससे सभी संकटों से मुक्ति मिलेगी.
आठवे दिन - नारियल का भोग लगाएं. संतान से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.
ये भी पढ़ें - Hindu New Year 2023 : जानें क्या है भारतीय संस्कृति और जीवन का विक्रमी संवत्सर से गहरा संबंध
नौवे दिन - हलवा, चना, पुरी और खीर का भोग लगाएं. इससे सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी.