Navratri 2023 : मार्च अप्रैल में आने वाले नवरात्रि को चैत्र नवरात्रि कहा जाता है. इस नवरात्रि में देवी के नौ रूपों की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. इस दिन ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति मां दुर्गा की पूजा सच्चे मन और पूरी निष्ठा से करता है. उसे मनवांछित फल की प्राप्ति होती है और उसके ऊपर मां की विशेष कृपा बनी रहती है. वहीं इस बार चैत्र नवरात्रि दिनांक 22 मार्च से शुरु है और इसका समापन दिनांक 30 मार्च को है. अब ऐसे में अगर आप इन नौ दिनों में मां की पूजा करते हैं, तो इन दिनों में 9 रंगों का भी विशेष महत्व होता है. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि नवरात्रि पर कौन से नौ रंगों के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है.
ये भी पढ़ें - Navratri 2023 : इस दिन बन रहा है नौ महासंयोग, धन-धान्य में होगी वृद्धि, करें इस विधि से पूजा
नवरात्रि के नौ दिन पहने इन रंगों के कपड़े
1. नवरात्रि का पहले दिन
नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा करें और यह दिन पीला रंग से जुड़ा है, इसलिए इस दिन पूजा के दौरान पीले रंग के कपड़े पहनना चाहिए. इससे व्यक्ति के जीवन में उत्साह और चमक आता है.
2.नवरात्रि का दूसरे दिन
नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करनी चाहिए. इन्हें हरा रंग बहुत पसंद है, इसलिए इस दिन हरे रंगों का प्रयोग करना चाहिए, इससे व्यक्ति के जीवन में विकास और ऊर्जा आता है.
3. नवरात्रि का तीसरे दिन
नवरात्रि का तीसरा दिन मां चंद्रघंटा को समर्पित है. इस दिन भूरे या फिर ग्रे रंग के कपड़े पहनना चाहिए. इससे नकारात्मकता दूर होता है और व्यक्ति के जीवन में भूरा रंग दृढ़ संकल्प को जगाता है.
4. नवरात्रि का चौथा दिन
नवरात्रि का चौथा दिन मां कुष्मांडा को समर्पित है. इस दिन नारंगी रंग के कपड़े पहनना चाहिए. इसे व्यक्ति के जीवन में खुशी और सकारात्मकता आती है.
5. नवरात्रि का पांचवे दिन
नवरात्रि का पांचवा दिन मां स्कंदमाता को समर्पित है. इस दिन सफेद रंग के वस्त्र पहनना चाहिए. इससे व्यक्ति के जीवन में शांति आती है.
6. नवरात्रि का छठे दिन
नवरात्रि का छठा दिन मां कात्यायनी को समर्पित है. यह देवी का सबसे शक्तिशाली रूप माना जाता है. मां के इसी स्वरूप ने महिषासुर का वध किया था. इस दिन लाल रंग के कपड़े पहनना चाहिए. यह रंग व्यक्ति के जीवन में उत्साह और उमंग लेकर आता है.
7.नवरात्रि का सातवा दिन
नवरात्रि का सातवा दिन मां कालरात्रि को समर्पित है. इनके नाम का आशय है, काल की मृत्य. इस दिन नीला रंग का वस्त्र पहनकर मां कालरात्रि की पूजा करनी चाहिए. इससे निडर और साहस का प्रतीक माना जाता है.
ये भी पढ़ें - Vastu Tips: इन 6 पेड़ को भूलकर भी घर में न लगाएं, वरना हो जाएंगे कंगाल
8. नवरात्रि का आठवा दिन
नवरात्रि का आठवा दिन महागौरी को समर्पित है. इस दिन गुलाबी कपड़े पहनकर महागौरी की पूजा करनी चाहिए. यह रंग आशा और समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति का प्रतीक माना जाता है.
9. नवरात्रि का नौवा दिन
नवरात्रि का नौवा दिन मां सिद्धिदात्री को समर्पित है. इस दिन बैंगनी रंग के कपड़े पहनकर मां की पूजा करनी चाहिए. यह रंग महत्वकांक्षाओं का प्रतीक माना जाता है.