Navratri Fast Tips: शारदीय नवरात्रि का पर्व 15 अक्टूबर 2023 से शुरू हो चुका है और पूरे देश में इस पर्व को बहुत ही धूम धाम के साथ मनाया भी जा रहा है. नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाती है. इसके साथ ही भक्त माता रानी को प्रसन्न करने के लिए पूरे 9 दिन का व्रत रखते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. कहा जाता है कि इस व्रत और पूजा का फल तभी मिलता है जब इसे श्रद्धापूर्वक और नियमानुसार किया जाएगा. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि किसी कारण नवरात्रि का व्रत टूट जाता है या खंडित हो जाता है. ऐसी स्थिति में आपको घबराने की जरूरत नहीं है. तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि अगर गलती से व्रत टूट जाए तो आपको क्या करना चाहिए, क्या इसके लिए कोई उपाय भी है.
गलती से टूट जाए नवरात्रि का व्रत तो करें ये उपाय
1. कई बार ऐसा होता है कि गलती से या किसी कारण व्रत टूट जाता है, अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. बल्कि व्रत टूट जाने पर आप माता रानी के सामने हाथ जोड़कर अपनी गलती का क्षमा मांग लें. इससे मां दुर्गा नाराज नहीं होंगी.
2. अगर गलती से व्रत टूट जाए तो देवी-देवता के नाम से अपने घर पर हवन कराएं और उनसे क्षमा मांग लें. मान्यता है कि हवन कराने से माता रानी का क्रोध शांत होता है और इससे दोष भी नहीं लगता है. इसके साथ ही व्रत भी पूरा माना जाता है.
3. नवरात्रि में अगर गलती से व्रत टूट जाए तो मां दुर्गा की देवी की मूर्ति मंदिर में स्थापित करें. इसके बाद मां दुर्गा को दूध, दही, शहद और शक्कर मिलाकर पंचामृत बनाएं फिर इससे माता रानी को स्नान कराएं.
4. नवरात्रि पर अगर गलती से व्रत टूट जाए तो किसी पंडित के पास जाकर उनसे दान-पुण्य के बारे में जानकारी लें और फिर दान-पुण्य करें. ऐसा करने से मां दुर्गा प्रसन्न हो जाएंगी.
5. नवरात्रि के दौरान अगर व्रत टूट जाए तो मां दुर्गा के सामने जाकर उनकी आरती के साथ उनकी पूजा करें और उनके मंत्रों का जाप करें. ऐसा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती है.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)
ये भी पढ़ें -
Navratri Colours 2023: नवरात्रि के 9 दिनों के ये हैं 9 रंग, जानिए नौ देवियों के रंगों का महत्त्व
Source : News Nation Bureau